लोकसभा चुनाव के चलते 1 जून को होने वाले अंतिम चरण के मतदान के पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 28 मई को एक बार फिर बंगाल में चुनाव प्रचार के दौरान विशाल रोड शो करेंगे। यह रोड शो 'बांगाली मोने मोदी' थीम के आधार पर किया जाएगा।
PM Modi Road Show: लोकसभा चुनाव का अब अंतिम दौर है। ऐसे में सभी राजनीतिक दल और चुनाव पार्टियां ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार कर रहे हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 जून को होने वाले अंतिम चरण के मतदान के लिए 28 मई को एक बार फिर बंगाल में चुनाव प्रचार के लिए आएंगे। पीएम मोदी मंगलवार को कोलकाता में 'बांगाली मोने मोदी' थीम के माध्यम से एक विशाल रोड शो का नेतृत्व करेंगे।
रोड शो की थीम: 'बांगाली मोने मोदी'
बंगाल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार के मुताबिक, अंतिम चरण के चुनाव के लिए पीएम मोदी के इस रोड शो की थीम 'बांगाली मोने मोदी' रखी गई है। बता दें कि ये रोड शो कोलकाता के श्यामबाजार फाइव प्वाइंट से शिमला स्ट्रीट स्थित स्वामी विवेकानंद के आवास तक आयोजित किया जाएगा।
इस थीम का अर्थ - 'बंगाल वासियों के मन में मोदी है।' इसके अलावा आयोजित इस विशाल रोड शो में दो लाख से अधिक लोगों के शामिल होने की योजना है।
पीएम का 2 KM लंबा रोडशो
प्रदेशाध्यक्ष मजूमदार ने बताया कि पीएम मोदी का 28 मई को होने वाला भव्य रोड शो करीब 2 किलोमीटर लंबा होगा। इस दौरान रोस शो के बीच 40 मंच तैयार किए जाएंगे। जहां बंगाल की संस्कृति के दौरान प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करने के लिए पारंपरिक छऊ नृत्य, कीर्तन, रवींद्र संगीत समेत अन्य कार्यक्रमों का भी आयोजित किए जाने का शेड्यूल तैयार किया है।
चुनावी सभा को करेंगे संबोधित
मजूमदार ने आगे बताया कि इस रोड शो से पहले पीएम कोलकाता के नजदीक अशोकनगर व बारूईपुर में दो अलग-अलग चुनावी जनसभा को भी संबोधित करेंगे। मिली जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी 29 मई यानि बुधवार को भी बंगाल में कई जगहों पर चुनावी सभा कर सकते हैं। बता दें कि, सातवें या अंतिम चरण में बंगाल के कोलकाता सहित पास के उत्तर व दक्षिण 24 परगना जिले की कुल 9 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी।