WhatsApp का नया धमाका; बिना PIN के कर पाएंगे UPI पेमेंट, जानें ये कैसे करेगा काम

🎧 Listen in Audio
0:00

भारत में डिजिटल पेमेंट का चलन तेजी से बढ़ रहा है और इसी को ध्यान में रखते हुए WhatsApp अपने पेमेंट फीचर को और आसान बनाने की तैयारी कर रहा है। अब WhatsApp Pay से ट्रांजेक्शन करने के लिए बार-बार PIN डालने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह नया फीचर करोड़ों यूजर्स के लिए कैशलेस ट्रांजेक्शन को पहले से ज्यादा आसान बना देगा।

अब WhatsApp से पेमेंट करना होगा और भी आसान

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, WhatsApp जल्द ही अपने पेमेंट फंक्शनलिटी में UPI Lite को शामिल करने जा रहा है। यह नया फीचर खासतौर पर छोटे और फास्ट ट्रांजेक्शन को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है।

UPI Lite क्या है और कैसे करेगा काम?

• UPI Lite का इस्तेमाल कम रकम वाले ट्रांजेक्शन के लिए किया जाता है।
• इस सिस्टम में कोर-बैंकिंग नेटवर्क की जरूरत नहीं होती, जिससे पेमेंट तेजी से प्रोसेस होती है।
• यूजर्स पहले से ही अपने UPI Lite वॉलेट में पैसे एड कर सकते हैं, जिससे बार-बार बैंक से ऑथेंटिकेशन लेने की जरूरत नहीं होगी।
• PIN डालने की अनिवार्यता खत्म हो जाएगी, जिससे पेमेंट ज्यादा तेज और स्मूथ हो जाएगी।

भारत में UPI Lite की बढ़ती लोकप्रियता

WhatsApp Pay का यह नया फीचर उसे मार्केट में मौजूदा दिग्गजों से टक्कर लेने में मदद करेगा। वर्तमान में GPay, PhonePe, Paytm और Samsung Wallet जैसे प्लेटफॉर्म पहले से ही UPI Lite की सुविधा दे रहे हैं।

• भारत में डिजिटल पेमेंट मार्केट में जबरदस्त कॉम्पिटिशन है।
• PhonePe अभी सबसे आगे है और इसका 48% मार्केट शेयर है।
• Google Pay करीब 37% हिस्सेदारी के साथ दूसरे नंबर पर है।
• WhatsApp Pay अभी इस मार्केट में अपनी मजबूत पकड़ बनाने की कोशिश कर रहा है।

WhatsApp Pay को हाल ही में मिली थी बड़ी मंजूरी

कुछ समय पहले, नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने WhatsApp Pay को अपने सभी यूजर्स के लिए UPI सर्विस लॉन्च करने की अनुमति दे दी थी। पहले इस प्लेटफॉर्म पर 10 करोड़ यूजर्स की लिमिट थी, लेकिन अब यह हटा ली गई है।
हालांकि, WhatsApp Pay अभी भी 5.1 करोड़ यूजर्स तक ही पहुंच सका है, जो कि इसके कुल यूजर बेस के सिर्फ 10% के करीब है।

कब लॉन्च होगा यह नया फीचर?

WhatsApp का UPI Lite इंटीग्रेशन अभी डेवलपमेंट फेज में है और इसे जल्द ही रोलआउट किया जाएगा। हालांकि, इसकी आधिकारिक लॉन्च डेट अभी सामने नहीं आई है। लेकिन एक बार यह फीचर आ गया, तो WhatsApp से तेजी से पेमेंट करना बेहद आसान हो जाएगा।

Leave a comment