Uttarakhand Weather News: मौसम का बदला मिजाज; पहाड़ों पर हुई बर्फबारी, अगले दो दिन बारिश के आसार

Uttarakhand Weather News: मौसम का बदला मिजाज; पहाड़ों पर हुई बर्फबारी, अगले दो दिन बारिश के आसार
Last Updated: 04 अप्रैल 2024

उत्तराखंड में दून और आसपास के क्षेत्रों में पिछले दो दिनों से बादल और धूप के बीच आंख-मिचौली का खेल चल रहा है। सुबह से ही बादलों की आवाजाही के कारण धूप में ठंडक देखने को मिल रही है।

देहरादून: उत्तराखंड की वादियों में इस समय मौसम सुहाना हो गया है. दून और आसपास के क्षेत्रों में लगातार दो दिनों से बादलों की आवाजाही और पहाड़ों पर हुई बर्फबारी के कारण मौसम का मिजाज बदल गया है. आंख-मिचौली जारी है। सुबह से ही आसमान में हल्की धूप खिल रही है। जिसके कारण तापमान में गिरावट हुई और गर्मी से भी थोड़ी राहत हैं। उत्तराखंड के पहाड़ों की ऊंची चोटियों पर हुई बर्फबारी के कारण मैदानी क्षेत्रों में शीतलहर भी चल रही हैं।

मौसम विभाग ने Subkuz.com को बताया कि आने वाले दो दिन में दून और आसपास के क्षेत्रों में आंशिक बादल छाने से धूप की तपन में कमी आएगी। खिली हुई धूप के कारण मौसम सुहावना बना रहेगा। उत्तराखंड में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। पहाड़ से लेकर मैदानी क्षेत्रों तक धूप और बादलों के बीच आंख-मिचौली का खेल चल रहा है। बर्फबारी होने के कारण मौसम ठंडा हो गया है. उत्तराखंड में सूर्य की तपिश बढ़ने लगी थी, लेकिन बारिश और बर्फबारी के कारण लोगों को गर्मी से राहत और ठंडक मिली हैं।

बारिश और बर्फबारी का अलर्ट

जानकारी के मुताबिक पहाड़ों की ऊंची चोटियों पर हल्की-फुल्की बर्फबारी होने के कारण चारधाम समेत आसपास के सभी क्षेत्रों में ठंडक बढ़ गई है। इसके अलावा देहरादून और उसके आसपास के क्षेत्र में भी गर्मी से थोड़ी बहुत राहत मिली है। ज्यादातर क्षेत्रों में दिन और रात के पारे में हल्की गिरावट देखने को मिली है, जिससे मौसम सुहावन हो गया। मौसम विज्ञान केंद्र के अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में आने वाले दो दिन मौसम का मिजाज बदल सकता है। मुख्यत: पर्वतीय क्षेत्रों की ऊंची चोटियों पर कमजोर बर्फबारी और मध्य दर्जे की बरसात के आसार हैं। मैदानी इलाकों में कहीं-कहीं पर गरजना और बिजली की चमक के साथ ओलावृष्टि भी हो सकती है। कुछ क्षेत्रों में बादलों की आवाजाही के कारण चटख धूप खिलने की भी संभावना है।

Leave a comment