MAT 2024 Admit Card Released: एआईएमए एमएटी दिसंबर 2024 सीबीटी 2 के एडमिट कार्ड जारी, 22 दिसंबर को होगी परीक्षा

MAT 2024 Admit Card Released: एआईएमए एमएटी दिसंबर 2024 सीबीटी 2 के एडमिट कार्ड जारी, 22 दिसंबर को होगी परीक्षा
Last Updated: 20 दिसंबर 2024

मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट (MAT) 2024 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। परीक्षा का आयोजन 22 दिसंबर को देशभर में विभिन्न केंद्रों पर किया जाएगा। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड में परीक्षा केंद्र, समय और अन्य जरूरी निर्देश दिए गए हैं, जिनका पालन करना अनिवार्य होगा।

एआईएमए एमएटी दिसंबर 2024 सीबीटी 2 एडमिट कार्ड

ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन (AIMA) ने मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट (MAT 2024) के सीबीटी 2 (CBT 2) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जो उम्मीदवार 22 दिसंबर, 2024 को आयोजित होने वाली इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे AIMA की आधिकारिक वेबसाइट mat.aima.in से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

यदि एडमिट कार्ड में किसी भी प्रकार की गलती पाई जाती है, तो उम्मीदवार तुरंत AIMA से संपर्क करें। इसके लिए निम्नलिखित हेल्पलाइन नंबरों का उपयोग करें

·       8130338839

·       9599030586

·       011-47673020

इसके अतिरिक्त, उम्मीदवार अपनी समस्या को साझा करने के लिए AIMA को mat@aima.in पर ईमेल भी कर सकते हैं।

एडमिट कार्ड पर दिए गए सभी दिशा-निर्देशों का पालन करना अनिवार्य है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा केंद्र पर समय से पहले पहुंचें और अपने साथ आवश्यक दस्तावेज अवश्य लेकर आएं।

मैट 2024 परीक्षा पैटर्न

मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट (MAT 2024) के लिए ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन (AIMA) ने उम्मीदवारों को परीक्षा देने के कई विकल्प प्रदान किए हैं। छात्र अपनी सुविधा के अनुसार निम्नलिखित में से किसी एक मोड को चुन सकते हैं

·       पेपर-आधारित टेस्ट (PBT)

·       कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (CBT)

·       दोनों (PBT + CBT)

इसके अलावा, उम्मीदवार कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (CBT 1 और CBT 2) दोनों में से किसी भी विकल्प को चुन सकते हैं, जो उन्हें अपनी सुविधा के अनुसार परीक्षा देने की स्वतंत्रता प्रदान करता है।

मैट 2024 रिजल्ट

ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन (AIMA) ने 7 दिसंबर को कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (CBT) और 14 दिसंबर को पेपर-आधारित टेस्ट (PBT) का आयोजन सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। शेड्यूल के मुताबिक, MAT 2024 के नतीजे जनवरी 2025 के पहले सप्ताह में घोषित किए जाने की संभावना है।

परीक्षा में प्राप्त MAT स्कोर उम्मीदवारों को देशभर के 600 से अधिक प्रतिष्ठित बिजनेस स्कूल्स (B-Schools) में एडमिशन के लिए क्वालिफाई करने का मौका देगा। परीक्षा में शामिल उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नतीजों और संबंधित अपडेट के लिए AIMA की आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से विजिट करें।

मैट एडमिट कार्ड 2024 कैसे डाउनलोड करें

जो उम्मीदवार MAT 2024 परीक्षा के लिए रजिस्टर कर चुके हैं, वे निम्नलिखित सरल कदमों का पालन करके अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं

·       सबसे पहले AIMA की आधिकारिक वेबसाइट mat.aima.in पर जाएं।

·       होमपेज पर लॉगिन सेक्शन पर क्लिक करें।

·       अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज करें।

·       लॉगिन करने के बाद, आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।

·       अब इसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट ले लें।

याद रखें, परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड और एक वैध फोटो पहचान पत्र लेकर जाएं।

मैट क्या है

मैट यानी मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है, जो भारतभर के 600 से अधिक प्रतिष्ठित बिजनेस स्कूलों में एमबीए, पीजीडीएम, और एमएमएस प्रोग्रामों में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है। यह परीक्षा साल में चार बारफरवरी, मई, अगस्त, और दिसंबर में होती है।

Leave a comment
 

We use cookies to personalise content and ads, and to analyse our traffic. We also share information about your use of our site with Google Ads and Google Analytics.

OKPrivacy Policy