BPSC TRE-3 पेपर लीक मामले में 5 मास्टर माइंड गिरफ्तार, हजारीबाग में पुलिस की सख्त कार्रवाई

BPSC TRE-3 पेपर लीक मामले में 5 मास्टर माइंड गिरफ्तार, हजारीबाग में पुलिस की सख्त कार्रवाई
Last Updated: 22 मार्च 2024

बिहार में BPSC की ओर से 15 मार्च को आयोजित की गई तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा में पेपर लीक होने की आशंका है। बिहार पुलिस से मिली जानकारी के आधार पर हजारीबाग पुलिस टीम करीब 250 से अधिक शिक्षक अभ्यर्थियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

BPSC TRE-3 पेपर लीक: बिहार लोक सेवा आयोग की शिक्षक भर्ती परीक्षा के पेपर लीक (BPSC TRE 3.O Paper Leak) मामले में पुलिस ने सॉल्वर गैंग का बड़ा खुलासा करते हुए 5 मास्टर माइंड लोगों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि सभी आरोपी बिहार के रहने वाले हैं। जांच के दौरान सामने आया कि सॉल्वर गैंग पेपर लीक करके 250 से अधिक अभ्यर्थियों को पहले ही आंसर सीट दे दी गई। परीक्षा में पास कराने की साजिश में इन सैकड़ों अभ्यर्थियों को पेलावल थाना के अंतर्गत कोहिनूर होटल में रोका गया था।

पास कराने के लिए लाखों रुपए लिए 

मिली जानकारी के अनुसार, बिहार शिक्षक भर्ती के तीसरे चरण की परीक्षा पेपर लीक (BPSC Paper Leak) मामले में अब तक 250 परीक्षार्थियों के साथ सॉल्वर गैंग के 5 लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि अभ्यर्थियों को पेपर लीक करके उन्हें आंसर सीट से आंसर याद कराने और परीक्षा में पास कराने के बदले में 10 से 15 लाख रुपये का ठेका लिया गया था। मिली सुचना के दौरान, छात्रों को पहले ही प्रश्न पत्र दे दिया था और पिछले दो दिनों से उन्हें पेपर की तैयारी करवाई जा रही थी। जांच के दौरान जब पुलिस टीम होटल पहुंची तो अभ्यर्थियों को प्रोजेक्टर से सवाल जवाब बताए जा रहे थे।

झारखंड पुलिस ने की मदद

बताया जा रहा है कि हजारीबाग में बिहार की आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने छापेमारी कर स्थानीय यानी झारखंड पुलिस की मदद से इस मामले का पर्दाफाश किया है। देर रात 250 से अधिक अभ्यर्थी और इस गैंग के 5 सदस्यों को लेकर पुलिस टीम बिहार पहुंची। पुलिस टीम पेपर लीक गिरोह के अन्य सदस्यों को की तलाश में जुटी हुई है। जांच के दौरान एक गाड़ी भी जब्त हुई है जिसमें बिहार सरकार के सवास्थ्य उप सचिव का बोर्ड लगा हुआ है।

हजारीबाग SP ने दी जानकारी

हजारीबाग SP अरविंद कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि सभी छात्रों से पूछताछ की जा रही है। यह पूरा मामला पेपर लीक से जुड़ा हुआ है। जांच विषय के दौरान जो प्रश्न पत्र छात्रों से बरामद किया गया है उनकी परीक्षा के लिए तैयार किए गए पेपर से मिलाया जाएगा। इसे लेकर बिहार पुलिस से भी संपर्क स्थापित किया जा रहा है। आरोपियों से गोपनीय स्थान पर पूछताछ की जा रही है।

Leave a comment