करनाल: शिक्षा विभाग की ओर से चलाई गई 'मुख्यमंत्री हरियाणा समान शिक्षा राहत, सहायता एवं अनुदान (चिराग) योजना' के तहत विद्यालय में सीट पाने के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी हो गई है. इस योजना के तहत जिले में 30 स्कूलों की 1703 सीटों पर विद्यार्थियों को एडमिशन मिलेगा। सबसे ज्यादा 225 सीटें 6th कक्षा में हैं। स्कूलों में दाखिले के लिए पांच अप्रेल को लॉटरी निकाली जाएगी।
कौन सी कक्षा में कितनी सीट है खाली?
शिक्षा विभाग ने दी जानकारी के अनुसार Subkuz.com ने बताया कि पोर्टल पर कुल 30 स्कूलों ने नाम दर्ज कराया है, जिनमे से सबसे ज्यादा 10 स्कूल इंद्री खंड क्षेत्र की हैं। यहां पर कक्षा चार से कक्षा12 तक में कुल 567 सीटें खाली हैं। इसके बाद करनाल शहर में सात स्कूलों की 274 खाली सीटों पर इस योजना के तहत बच्चों को प्रवेश दिया जाएगा।
बताया गया है कि चिराग योजना के तहत स्कूलों में प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया संपूर्ण हो चुकी है। अब पांच अप्रैल को स्कूलों द्वारा लॉटरी निकालकर एडमिशन दिया जाएगा। इस योजना में आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के विद्यार्थियों को मान्यता प्राप्त निजि विद्यालयों में कक्षा चार से कक्षा12 तक दाखिला दिया जाएगा। इस योजना में अभिभावकों की आय एक लाख 80 हजार रुपये या इससे कम होने पर ही छात्रों को दाखिले के लिए पात्र माना जाएगा और एडमिशन मिलेगा।
ऐसा रहेगा दाखिले का शेड्यूल
* योजना के तहत 3 से 5 अप्रैल तक लॉटरी निकालने की प्रक्रिया चलेगी। ड्रॉ उन स्कूलों के लिए निकाला जाएगा जहां सीटों से ज्यादा आवेदन प्राप्त होंगे।
* 10 अप्रैल तक पोर्टल पर दर्ज निजी स्कूल में प्राप्त आवेदनों पर दाखिले की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा। इसके लिए सफल विद्यार्थियों की सूची स्कूल के नोटिस बोर्ड पर चिपका दी जाएगी।
* 15 अप्रैल तक शेष खाली सीटों पर एक प्रतीक्षा सूची निकाली जाएगी और विद्यार्थियों के दाखिले दिए जाएंगे।