Kaithal News: हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना (Happy) कार्ड न मिलने से लोग परेशान, विभाग नहीं दे रहा ध्यान

Kaithal News: हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना (Happy) कार्ड न मिलने से लोग परेशान, विभाग नहीं दे रहा ध्यान
Last Updated: 03 अप्रैल 2024

हरियाणा सरकार की ओर से चलाई गई नई योजना 'हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना (हैपी) कार्ड' के न मिलने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं।

कैथल: हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना (हैप्पी) के तहत कार्ड नहीं मिलने से लाभार्थियों को काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कार्ड बनवाने के लिए बस स्टेण्ड पर सहायता केंद्र बनाए गए. लेकिन इन सहायता केंद्र पर अभी तक ई-कार्ड मिलना शुरू नहीं हुआ हैं। Subkuz.com को एक व्यक्ति ने बताया कि बस स्टेण्ड पर बने सहायता केंद्र पर पहुंचने पर लाभार्थियों से ओटीपी मांगा जाता है, लेकिन ओटीपी केवल आवेदन करते समय ही आया था उसके बाद कोई OTP नहीं आया।

बस स्टैंड पर मौजूद सहायता केंद्र के एक कर्मचारी ने बताया कि कार्ड एक्टिवेशन (सक्रिय) के लिए मोबाइल में एक ओटीपी आता है, लेकिन अभी यह ओटीपी मोबाइल में नहीं आ रहा है। हरियाणा सरकार की ओर से एक हजार किमी तक निशुल्क यात्रा करवाने के उद्देश्य से हैप्पी कार्ड योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया  सात मार्च 2024 से शुरू की गई थी। इस योजना के तहत एक लाख रुपये से कम आय वाले लाभार्थियों को इस योजना का पूरा लाभ दिया जाएगा।

तकनीकी कारणों से हो रही कार्ड बनने में देरी

जानकारी के मुताबिक हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना (हैप्पी) के तहत एक लाख से कम आय वाले परिवार के सदस्य को हरियाणा रोडवेज बसों में नि:शुल्क यात्रा करने का प्रावधान हैं। जिसका फायदा इन लाभार्थियों को मिलेगा। लेकिन इस समय तकनीकी कारणों के चलते हैप्पी कार्ड की डिलीवरी में काफी देरी हो रही हैं।

बताया कि सभी लाभार्थी कार्ड लेने के लिए बस स्टैंड पर पहुंच रहे लेकिन तकनीकी खराबी के कारण मोबाइल में ओटीपी नहीं आने से उन्हें हैप्पी योजना के कार्ड नहीं मिल पा रहे हैं। हैप्पी कार्ड बनाने वाले बस स्टैंड पर मौजूद सहायता केंद्र के कर्मियों ने बताया कि तकनीकी परेशानी सही होने के बाद दोबारा से लाभार्थी के मोबाइल पर एक संदेश आएगा। उस संदेश के बाद ही उन्हें हैप्पी कार्ड दिया जाएगा।

अभी तक कार्ड नहीं बन पाए हैं - बस स्टैंड प्रभारी निरंजन 

रोडवेज बस स्टैंड प्रभारी निरंजन कुमार सिंह ने Subkuz.com को बताया कि हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना (हैप्पी) के तहत अभी तक एक भी कार्ड नहीं बन पाए हैं। क्योंकि तकनीकी खराबी के कारण अभी तक कार्ड एक्टिवेट नहीं हुए हैं। परेशानी के समाधान के बाद इन कार्ड को एक्टिवेट करने के लिए लाभार्थी के मोबाइल पर एक बार फिर से नया ओटीपी आएगा। जिसको लगाने के बाद ही यह कार्ड बन पाएगा। इस प्रक्रिया के दोबारा शुरू होने के बाद लाभार्थी परिवारों को मोबाइल पर संदेश भेजकर सूचित कर दिया जाएगा।

Leave a comment