Himachal Constable Paper Leak: पांच लाख रूपये में बेचे गए पेपर, सीबीआई चार्जशीट में खुलासा, 85 आरोपियों के खिलाफ याचिका दायर

Himachal Constable Paper Leak: पांच लाख रूपये में बेचे गए पेपर, सीबीआई चार्जशीट में खुलासा, 85 आरोपियों के खिलाफ याचिका दायर
Last Updated: 13 मार्च 2024

Himachal Constable Paper Leak: पांच लाख रूपये में बेचे गए पेपर, सीबीआई चार्जशीट में खुलासा, 85 आरोपियों के खिलाफ याचिका दायर 

हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा-2022 के पेपर लीक मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (Central Bureau of Investigation - CBI) ने 85 आरोपियों के विरुद्ध दो आरोप लेटर पेश किए है. शिमला हाई कोर्ट में सोमवार (११ फरवरी) को आरोपपत्र दायर किए गए।

शिमला: पुलिस कांस्टेबल भर्ती पेपर लीक मामले सीबीआई जांच में सामने आया है कि प्रश्नपत्र चार-पांच लाख रूपये में बीके थे. आरोपितों के बैंक खातों में 1.23 करोड़ रुपये का आदान-प्रदान हुआ। केंद्रीय जांच ब्यूरो ने इस मामले में जांच के दौरान अधिकारीयों द्वारा रिकार्ड में गलती और लापरवाही करने के तहत अधिकारियों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई करने की मांग की गई।

आरोपियों के इन राज्य से जुड़े है तार

Subkuz.com ने सीबीआइ जांच के बाद कोर्ट में पेश किए गए आरोपपत्रों के अनुसार बिहार के रहने वाले दो आरोपियों ने अन्य राज्य के लोगों के साथ मिलकर पेपर को चुराकर उनका दुरूपयोग करने की साजिश रची थी. आरोपितों के बैंक खातों में जांच के दौरान 1.23 करोड़ रुपये आदान-प्रदान लेखाजोखा सामने आया है. जानकारी के अनुसार मामले में राज्यों बिहार, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली और हरियाणा राज्य के लोग समूह में शामिल हैं।

जानकारी के अनुसार मंडी, कांगड़ा, चंडीगढ़, पंचकूला, जीरकपुर और मोहाली के रहने वाले बेरोजगार अभ्यर्थियों को चार से पांच लाख रुपये में  प्रश्नपत्र बांटे गए। सीबीआइ जांच के दौरान इस पेपर लीक मामले भारतीय रेलवे, हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग, लोक सेवक, हिमाचल के जेई जेओए (जूनियर कमीशंड ऑफिसर), चंडीगढ़ पुलिस के कांस्टेबल, दिल्ली सरकार के अधिकारी, पूर्व सैनिक और रक्षा लेखा अधिकारी भी शमिल थे।

पेपर मामले की टाइमलाइन

* 27 मार्च 2022 को 1335 पदों के लिए कांस्टेबल लिखित परीक्षा आयोजित हुई।

* कांस्टेबल परीक्षा में 75,805 उम्मीदवार लिखित परीक्षा में शामिल हुए।

* 5 अप्रेल 2022 को लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी हुआ।

* 4 मई 2022 को धर्मशाला में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन हुआ, जिसमे तीन आरोपियों पर प्रश्न पत्र पूछने पर शक हुआ।

* 5 मई को पुलिस ने मनीष कुमार, मनी कुमार चौधरी और गौरव कुमार को आरोप दर्ज कर हिरासत में लिया। 

* 6 मई 2022 को मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर ने कांस्टेबल भर्ती पेपर रद्द कर दिया।

* 17 मई 2022 को मुख्यमंत्री जी ने सीबीआइ (केंद्रीय जांच ब्यूरो) को जांच के आदेश दिए।

* 18 मई 2022 को गृह विभाग ने भी सीबीआइ जांच करवाने के लिए आदेश जारी किए।

* 3 जुलाई 2022 को दुबारा कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन किया।

* 3 जुलाई 2022 को 87 आरोपियों के खिलाफ एलडी सीजेएम कोर्ट कांगड़ा में चार्जशीट दाखिल की गई।

* 3 दिसंबर 2022 को सीबीआइ ने स्पेशल क्राइम ब्रांच चंडीगढ़ में दो लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए। 

 

Leave a comment