पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB - ਪੰਜਾਬ ਸਕੂਲ ਸਿੱਖਿਆ ਬੋਰਡ) मंगलवार (२ अप्रेल) को पांचवीं कक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है. अभिभावक एजुकेशन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने बच्चों का रिपोर्ट कार्ड देख सकते और मार्कशीट को डाउनलोड भी कर सकते हैं।
चंडीगढ़: पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) ने मंगलवार (२ अप्रेल) को पांचवीं कक्षा का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है। छात्र-छात्राओं का रिजल्ट उनके अभिभावक pseb.ac.in लिंक पर लॉगिन करके रिजल्ट देख सकते है और मार्कशीट डाउनलोड भी कर सकते हैं। शिक्षा विभाग ने रिजल्ट के लिए लिंक को एक्टिव कर दिया हैं।
ऐसे देख सकते है रिजल्ट
Subkuz.com को प्राप्त जानकारी के अनुसार ऐसे विद्यार्थी जो पांचवीं बोर्ड कक्षा की परीक्षा में शामिल हुए है। उनके अभिभावक उनका परीक्षा परिणाम देखने के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिपोर्ट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले वेबसाइट pseb.ac.in टाइप करके उस पर क्लिक करना होगा, उसके बाद रिजल्ट्स सेक्शन पर ok करना होगा।
बताया कि यहां पर पंजाब बोर्ड कक्षा पांचवीं परिणाम का लिंक एक्टिव हो रहा है, उसपर आपको क्लिक करना होगा। लिंक पर क्लिक करते ही आप नतीजों के पेज पर पहुंच सकेंगे। जिसके बाद छात्र अनुक्रमांक (Roll No.) भरकर सब्मिट बटन पर क्लिक करने से रिपोर्ट कार्ड खुलकर आपके सामने आ जाएगा। जिसके बाद इस परीक्षा परिणाम की मार्कशीट को आप डाउनलोड भी कर सकते हैं।
इतने बच्चे हुए पास
आधिकारिक सूचना के मुताबिक साल 2024 की वार्षिक परीक्षाओं में अच्छे प्रदर्शन के आधार पर कुल 99.86 प्रतिशत छात्र-छात्राओं को उत्तीर्ण घोषित किया गया है। यह परिणाम पिछले वर्ष 2023 के 99.66 उत्तीर्ण प्रतिशत के मुकाबले बहुत ज्यादा बेहतर है, जबकि वर्ष 2022 की परीक्षाओं में यह परिणाम 99.63 फीसदी ही रहा था।