Champions Trophy 2025: पाकिस्‍तान के खिलाफ विल यंग और टॉम लाथम ने जड़ा शानदार शतक, ये 5 कीवी प्‍लेयर्स बने मैच के हीरो

🎧 Listen in Audio
0:00

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के उद्घाटन मैच में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 60 रनों से हराया। कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 320/5 का मजबूत स्कोर खड़ा किया। विल यंग (107) और टॉम लैथम (118*) ने शानदार शतक लगाए, जबकि ग्लेन फिलिप्स ने तेज़तर्रार 61 रन जोड़े। जवाब में, पाकिस्तान की टीम 47.2 ओवरों में 260 रन पर सिमट गई। 

स्पोर्ट्स न्यूज़: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ओपनिंग मैच में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 60 रनों से हराकर जोरदार शुरुआत की। कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 320 रन बनाए। कीवी टीम के लिए टॉम लाथम ने शानदार 118* रनों की नाबाद पारी खेली, जबकि विल यंग ने 107 रनों की बेहतरीन पारी खेली। ग्लेन फिलिप्स ने भी 61 रन बनाए और टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में मदद की।

जवाब में, पाकिस्तान की टीम 47.2 ओवरों में 260 रन पर ढेर हो गई। मेजबान टीम के लिए बाबर आज़म ने 64 और खुशदिल शाह ने 69 रन बनाए, लेकिन उनकी पारियां जीत के लिए काफी नहीं रहीं। न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें ट्रेंट बोल्ट और मिचेल सैंटनर ने 3-3 विकेट झटके। टॉम लाथम को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उनके अलावा विल यंग, ग्लेन फिलिप्स, ट्रेंट बोल्ट और मिचेल सैंटनर भी मैच के हीरो रहे। 

1. विल यंग (बल्लेबाज)

विल यंग ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ओपनिंग मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। उन्होंने टॉम लाथम के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 118 रनों की अहम साझेदारी की, जिसने कीवी टीम को 300 के पार पहुंचाने में मदद की। यंग ने 113 गेंदों में 107 रन की बेहतरीन पारी खेली, जिसमें 12 चौके और 1 छक्का शामिल था। उनकी स्ट्राइक रेट 94.69 रही। इस शानदार पारी के दौरान उन्होंने पाकिस्तानी गेंदबाजों को जमकर परेशान किया।

2. टॉम लाथम (बल्लेबाज)

टॉम लाथम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ओपनिंग मैच में न्यूजीलैंड के लिए शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 118 रन बनाए। विकेटकीपर-बल्लेबाज लाथम ने 104 गेंदों में 113.46 की स्ट्राइक रेट से यह पारी खेली, जिसमें 10 चौके और 3 छक्के शामिल थे। लाथम ने विल यंग के साथ 118 रनों की साझेदारी कर न्यूजीलैंड को मजबूत स्थिति में पहुंचाया और अंत तक क्रीज पर टिके रहकर टीम को 320 के स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। 

3. ग्‍लेन फिलिप्‍स (बल्लेबाज)

ग्लेन फिलिप्स ने न्यूजीलैंड की ओर से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 39 गेंदों में 61 रन बनाए। उनकी इस आतिशी पारी में 3 चौके और 4 छक्के शामिल थे। फिलिप्स ने 156.41 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए टीम के स्कोर को 300 के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। आखिरी ओवर में जब न्यूजीलैंड तेजी से रन जुटा रहा था, तब हारिस रऊफ ने फिलिप्स को आउट कर उनकी पारी समाप्त की। 

4. विलियम ओ रुड़की (गेंदबाज) 

न्‍यूजीलैंड के तेज गेंदबाज विलियम ओ’रुड़की ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपनी टीम की जीत में अहम योगदान दिया। उन्होंने 9 ओवर में 47 रन देकर 3 विकेट झटके और 5.20 की किफायती इकोनॉमी से गेंदबाजी की। विलियम ने पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज साउद शकील, कप्तान मोहम्मद रिजवान और खुशदिल शाह को आउट कर न्यूजीलैंड को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। 

5. मिचेल सेंटनर (गेंदबाज) 

न्‍यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर ने भी गेंद से अहम योगदान दिया, हालांकि उन्होंने थोड़े ज्यादा रन लुटाए। सेंटनर ने 10 ओवर में 66 रन देकर 3 विकेट हासिल किए और उनकी इकोनॉमी 6.60 की रही। उन्होंने पाकिस्तान के प्रमुख बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर न्यूजीलैंड की जीत को सुनिश्चित किया। सेंटनर ने बाबर आजम, तैयब ताहिर और हारिस रऊफ को आउट कर पाकिस्तानी टीम की उम्मीदों को झटका दिया।

Leave a comment
 

Trending News