India vs Malaysia ICC Under 19 Womens: अंडर-19 महिला T20 में भारत की मलेशिया पर आसान जीत, वैष्णवी ने झटके 5 विकेट

India vs Malaysia ICC Under 19 Womens: अंडर-19 महिला T20 में भारत की मलेशिया पर आसान जीत, वैष्णवी ने झटके 5 विकेट
Last Updated: 18 घंटा पहले

आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप 2025 का 16वां मैच भारत ने मलेशिया को 10 विकेट से हराकर कुआलालंपुर के बयूमास ओवल में शानदार जीत दर्ज की।

India vs Malaysia ICC Under 19 Womens T20 WC 2025 Scorecard: आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप 2025 के 16वें मैच में भारतीय महिला अंडर-19 क्रिकेट टीम ने मलेशिया महिला अंडर-19 टीम को 10 विकेट से हराया। यह मैच कुआलालंपुर के बयूमास ओवल में खेला गया, जिसमें भारतीय टीम ने मलेशिया को एकतरफा मुकाबले में शिकस्त दी।

भारत को मिला मात्र 32 रन का लक्ष्य

मलेशिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 14.3 ओवर में मात्र 31 रन पर अपनी पारी समाप्त की। भारतीय टीम ने 32 रनों का लक्ष्य मात्र 2.5 ओवर में हासिल कर लिया।

मलेशिया की पारी का हाल

मलेशिया की बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप रही। टीम की कोई भी बल्लेबाज 5 रन से अधिक का स्कोर नहीं बना सकी। मलेशिया की ओर से हुस्ना और नूर अलिया हेयरुन ने सबसे ज्यादा 5-5 रन बनाए। टीम के तीन बल्लेबाज खाता तक नहीं खोल पाए।

वैष्णवी शर्मा का शानदार प्रदर्शन

भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। वैष्णवी शर्मा ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 1 मेडन ओवर सहित 5 रन देकर 5 विकेट चटकाए। उन्होंने इस दौरान हैट्रिक भी ली और मलेशिया की पारी को तहस-नहस कर दिया। इसके अलावा आयुषी शुक्ला ने 3 विकेट और जोशीता वी जे ने 1 विकेट लिया।

भारतीय बल्लेबाजी का जलवा

32 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने बिना किसी नुकसान के 2.5 ओवर में जीत हासिल कर ली। गोंगाडी त्रिशा ने सिर्फ 12 गेंदों में 27 रन बनाए और भारत को आसान जीत दिलाई।

टूर्नामेंट में भारत की दूसरी जीत

इस जीत के साथ भारतीय टीम टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज करते हुए ग्रुप ए पॉइंट्स टेबल में 4 अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर बनी हुई है।

मलेशिया की यह टूर्नामेंट में दूसरी बड़ी हार है। इससे पहले उसे श्रीलंका के खिलाफ 139 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।

भारत का प्रदर्शन जारी

टीम इंडिया का यह प्रदर्शन टूर्नामेंट में उसकी मजबूत स्थिति को दर्शाता है। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने न सिर्फ अपने आत्मविश्वास को बढ़ाया है, बल्कि सेमीफाइनल की ओर भी मजबूती से कदम बढ़ाए हैं।

Leave a comment