क्रुणाल पांड्या और विराट कोहली की शानदार अर्धशतकीय पारियों की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिल्ली कैपिटल्स को छह विकेट से हराकर सत्र की अपनी सातवीं जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही आरसीबी ने घर से बाहर खेलते हुए लगातार छठी बार जीत का स्वाद चखा।
DC vs RCB: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने अपने धमाकेदार प्रदर्शन का सिलसिला जारी रखते हुए दिल्ली कैपिटल्स को छह विकेट से हराया और इस जीत के साथ अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में आरसीबी ने विराट कोहली और क्रुणाल पांड्या की शानदार साझेदारी के दम पर जीत दर्ज की, जो इस सीजन के चौथे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी भी बन गई।
दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 162 रन बनाए। जवाब में आरसीबी ने 18.3 ओवर में ही चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस जीत के साथ आरसीबी के अब 14 अंक हो गए हैं और उनका नेट रन रेट 0.521 पहुंच गया है। वहीं दिल्ली 12 अंकों के साथ चौथे स्थान पर फिसल गई है।
दिल्ली की पारी: शुरुआती लय के बावजूद पारी रही फीकी
दिल्ली की शुरुआत तेज रही। ओपनर अभिषेक पोरेल ने तेजी से रन बटोरे और फाफ डु प्लेसिस के साथ पहले विकेट के लिए 33 रन जोड़े। पोरेल ने महज 11 गेंदों में 28 रन बनाए जिसमें दो चौके और दो बड़े छक्के शामिल थे। लेकिन उन्हें जोश हेजलवुड ने चलता कर दिया। तीसरे नंबर पर आए करुण नायर भी टिक नहीं सके और केवल चार रन बनाकर यश दयाल का शिकार बने। इसके बाद कप्तान अक्षर पटेल ने कुछ देर तक पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन 15 रन बनाकर आउट हो गए।
केएल राहुल ने शानदार 41 रनों की पारी खेली और दिल्ली को सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाने की कोशिश की। वहीं ट्रिस्टन स्टब्स ने तेजी से बल्लेबाजी करते हुए 18 गेंदों पर 34 रन बनाए। अंतिम ओवरों में दिल्ली बड़ा स्कोर खड़ा करने में असफल रही और 162 रनों पर ही रुक गई। आरसीबी के लिए भुवनेश्वर कुमार सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने तीन विकेट झटके। हेजलवुड ने दो और यश दयाल तथा क्रुणाल पांड्या ने एक-एक विकेट लिया।
आरसीबी की पारी: शुरुआती झटकों के बाद विराट-क्रुणाल ने बनाया खेल
लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी की शुरुआत बेहद खराब रही। मात्र 26 रन के भीतर जैकब बेथेल (12 रन), देवदत्त पडिक्कल (0 रन) और कप्तान रजत पाटीदार (रनआउट) पवेलियन लौट चुके थे। टीम संकट में थी लेकिन इसके बाद विराट कोहली और क्रुणाल पांड्या ने मोर्चा संभाला। दोनों ने समझदारी से बल्लेबाजी करते हुए पारी को न केवल संभाला बल्कि तेज गति से रन भी बटोरे।
विराट और क्रुणाल के बीच 119 रन की शानदार साझेदारी हुई, जो इस सीजन में चौथे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। दोनों ने मिलकर दिल्ली के गेंदबाजों की रणनीति को पूरी तरह नाकाम कर दिया। क्रुणाल पांड्या ने नौ साल बाद आईपीएल में अपना दूसरा अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 38 गेंदों में फिफ्टी बनाई और 47 गेंदों पर नाबाद 73 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और चार गगनचुंबी छक्के शामिल थे।
वहीं विराट कोहली ने भी सधे हुए अंदाज में 45 गेंदों पर 51 रन बनाते हुए इस सीजन का तीसरा अर्धशतक जड़ा। विराट के आउट होने के बाद टिम डेविड ने 19 रनों की तूफानी पारी खेलकर जीत की औपचारिकता पूरी की।
अंक तालिका में आरसीबी का कब्जा
इस जीत के साथ आरसीबी अब 14 अंकों के साथ शीर्ष पर काबिज हो गई है। उनके बाद गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं, दोनों के खाते में 12-12 अंक हैं। दिल्ली की टीम चौथे पायदान पर खिसक गई है, और अब उन्हें प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए अगले मुकाबलों में जबरदस्त प्रदर्शन करना होगा।