कुश्ती में भारतीय पहलवान अमन सहरावत ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है। पहला मैच अपने नाम करने वाले अमन ने क्वार्टर फाइनल में भी गजब दांव दिखाकर मैच जीता। अब वह सेमीफइनल में पहुंच गए है।
Aman Sehrawat: पेरिस प्लंपिंक 2024 के खेलों में झज्जर के पहलवान ने कमाल कर दिया है। वहीं, अमन सहरावत जिन्होंने 57 किलो वर्ग कुश्ती में शानदार प्रदर्शन किया और सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है। बता दें कि, अल्बानिया के पहलवान को अमन सहरावत ने 12-0 से हराया। इस जीत के बाद अब अमन मेडल से एक कदम ही दूर हैं।
यदि अमन सहरावत सेमीफाइनल में जीत हासिल करके फाइनल में पहुंचते हैं तो उनके लिए सिल्वर मेडल पक्का हो जाएगा और वो अगर फाइनल भी जीतते है तो गोल्ड मेडल उनके नाम हो जाएगा।
3 बार जीत चुकें हैं पदक
जानकारी के लिए आपको बता दें की अमन सहरावत का करियर बड़ा ही गजब का रहा है। 21 साल के इस पहलवान ने अब तक कई प्रतियोगिताओं में गोल्ड मेडल हासिल किया है। पिछले वर्ष एशियन चैंपियनशिप में इन्होने गोल्ड मेडल जीता था। इस वर्ष जाग्रेब में भी उन्होंने गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। इसी तरह बुडापेस्ट में उन्होंने सिल्वर मेडल जीता था। अमन 2022 में 61 किलो वर्ग में सिल्वर मेडल जीत चूका है। परन्तु अब ये खिलाड़ी 57 किलो वर्ग में खेलता है।
अमन सहरावत का जीवन परिचय
मिली जानकारी के अनुसार, अमन सहरावत का ओलंपिक तक पहुंचने का सफर आसान नहीं था। बचपन में ही इनके माँ बाप गुजर गए थे। फिर भी अमन ने खुद को संभाला और कुश्ती में करियर बनाया। अमन ने खुद की ही नहीं बल्कि अपनी छोटी बहन की पढ़ाई का भी खर्च उठाया था।
अमन सहरावत के पास बिलकुल भी पैसे नहीं थे लेकिन इन्होने दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में कुश्ती सीखी थी। अमन ने छत्रसाल स्टेडियम में कोच प्रवीन दहिया से कुश्ती के दांवपेंच सीखे थे। उन्होंने इस खिलाड़ी की प्रतिमा को पहचाना और ये खिलाड़ी आज ओलंपिक मेडल से एक कदम दूर है।