Paris Olympics Day 12: मीराबाई चानू और विनेश से स्वर्ण पदक की उम्मीद, अविनाश साबले भी करेंगे चुनौती पेश, देखें भारत का आज का शेड्यूल

Paris Olympics Day 12: मीराबाई चानू और विनेश से स्वर्ण पदक की उम्मीद, अविनाश साबले भी करेंगे चुनौती पेश, देखें भारत का आज का शेड्यूल
Last Updated: 07 अगस्त 2024

मीराबाई चानू और विनेश से स्वर्ण पदक की उम्मीद, अविनाश साबले भी करेंगे चुनौती पेश, देखें भारत का आज का शेड्यूल 

पेरिस ओलंपिक 2024 में मीराबाई चानू और विनेश फोगाट से भारत को शानदार प्रदर्शन के साथ मेडल जीतने की उम्मीद है। एथलीट अविनाश साबले भी पुरुष 3000 मीटर स्टीपलचेज के फाइनल में कड़ी चुनौती पेश करने के लिए मैदान में उतरेंगे।

स्पोर्ट्स न्यूज़: पेरिस ओलंपिक 2024 के 12वें दिन भारत के खिलाडी पदक की उम्मीद से मैदान में उतरेंगे। भारोत्तोलन में मीराबाई चानू पिछले ओलंपिक के प्रदर्शन को दोहराते हुए इस बार भी पदक दिलाने की उम्मीद से उतरेगी। वहीं एथलीट अविनाश साबले पुरुष 3000 मीटर स्टीपलचेज के फाइनल में विपक्षी खिलाडियों को कड़ी चुनौती देंगे। महिला पहलवान विनेश फोगाट 50 किग्रा वर्ग के फाइनल में एंट्री कर चुकी हैं और उनसे स्वर्ण पदक जीतने की बड़ी उम्मीद हैं। आज महिला टेबल टेनिस का सामना क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जर्मनी से होगा।

भारत के आज के मुकाबले 

1. एथलेटिक्स

* सूरज पंवार और प्रियंका, मैराथन पैदल चाल रिले मिश्रित मुकाबला - समय सुबह 11 बजे से

* सरवेश कुशारे, पुरुष ऊंची कूद क्वालिफिकेशन मुकाबला - समय दोपहर 1.35 बजे से

* ज्योति याराजी, महिला 100 मीटर बाधा दौड़ राउंड-1 मुकाबला - समय दोपहर 1.45 बजे से

* अब्दुल्ला और प्रवीण चित्रावले, पुरुष त्रिकूद क्वालिफिकेशन मुकाबला - समय रात 10.45 बजे से

* अविनाश साबले, पुरुष 3000 मीटर स्टीपलचेज फाइनल मुकाबला - समय देर रात 1.13 बजे से

* अन्नू रानी, महिला भाला फेंक क्वालिफिकेशन मुकाबला - समय दोपहर 1.55 बजे से

2. गोल्फ

* अदिति अशोक और दीक्षा डागर, महिला व्यक्तिगत स्ट्रोक प्ले राउंड-1 मुकाबला - समय दोपहर 12.30 बजे से

3. टेबल टेनिस

* भारत बनाम जर्मनी, महिला टीम क्वार्टर फाइनल मुकाबला - समय दोपहर 1.30 बजे से

4. कुश्ती

* अंतिम पंघाल बनाम जिनेप येतगिल (तुर्किये), महिला फ्री स्टाइल 53 किग्रा मुकाबला - समय दोपहर 2.30 बजे से

* विनेश फोगाट बनाम सारा एन हिल्डेब्रांड (अमेरिका), महिला फ्री स्टाइल 50 किग्रा फाइनल मुकाबला - समय रात 9.45 बजे से

5. भारोत्तोलन

* मीराबाई चानू, महिला 49 किग्रा मुकाबला - समय रात 11 बजे से

Leave a comment