Paris Olympics: डबल मेडेलिस्ट मनु भाकर लौटी भारत, फरीदाबाद में अभिनंदन समारोह की जोरो-शोरों से तैयारी, सोसाइटी में खुशी का माहौल

Paris Olympics: डबल मेडेलिस्ट मनु भाकर लौटी भारत, फरीदाबाद में अभिनंदन समारोह की जोरो-शोरों से तैयारी, सोसाइटी में खुशी का माहौल
Last Updated: 08 अगस्त 2024

भारत की युवा निशानेबाज मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक-2024 (Paris Olympic-2024) में दो मेडल जीत कर देश का नाम रोशन किया हैं। इस दौरान मनु का दिल्ली एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया, जिसके बाद आज वो फरीदाबाद रही हैं। सूरजकुंड इबीजा सोसायटी में मनु के लिए समारोह आयोजित किया जा रहा है। परन्तु, विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित करार देने पर लोगों में निराशा भी है।

Faridabad: एक ही ओलिंपिक में दो कांस्य पदक (Bronze Medal) जीतने वाली मनु भाकर के स्वागत के लिए हरियाणा लोग तैयार हैं। आज मनु भाकर सूरजकुंड इबीजा सोसायटी में आएंगी। जहां पर सोसायटी के RWA की तरफ से मनु के लिए स्वागत सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा।

एयरपोर्ट पर किया स्वागत

बुधवार, 7 August को दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) पहुंचने पर फरीदाबाद के प्रतिनिधि मोहित भाटिया ने मनु भाकर का स्वागत किया। इबीजा सोसायटी में मनु के स्वागत (Welcome) के लिए अलग-अलग जगहों पर बोर्ड लगाए गए हैं। सोसायटी के आरडब्ल्यूए कैप्टन सुरेश उपाध्याय ने कहा कि आज मनु का अभिनंदन समारोह किया जाएगा।

बच्चों ने बनाई मनु के लिए ड्रॉइंग

सोसायटी के लोगों को बेसब्री से मनु के घर आने का इंतजार है। दुनिया में देश का नाम ऊंचा करने वाली मनु के साथ सभी सेल्फी (Selfie) लेना चाहते हैं। सोसायटी के बच्चों ने मनु के लिए ड्रॉइंग (Drowing) बनाई है। परन्तु लोगों के मन में विनेश फोगाट को लेकर निराशा भी है।

ओलंपिक में दो मेडल जीते: मनु

गौरतलब है कि पेरिस ओलंपिक में मनु भाकर ने आयोजित 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट और 25 मीटर एयर पिस्टल मिक्स इवेंट में मेडल जीता है। इसके बाद देश और उनकी सोसायटी में ख़ुशी का माहौल बना हुआ है। बताया जा रहा है कि मनु भाकर रविवार को वापस पेरिस लौट जाएंगी और वहां होने वाले पेरिस ओलंपिक के समापन समारोह में हिस्सा लेंगी।

Leave a comment
 

Latest Columbus News