स्टोइनिस-पुरन ने उड़ाए पंजाब के छक्के:56 रनो से हरी पंजाब:यश ठाकुर ने लिए चार विकेट

स्टोइनिस-पुरन ने उड़ाए पंजाब के छक्के:56 रनो से हरी पंजाब:यश ठाकुर ने लिए चार विकेट
Last Updated: 29 अप्रैल 2023

लखनऊ सुपरजायंट्स ने इंडियन प्रीमियर लीग-16 में पंजाब के किंग्स को 56 रनो के बड़े अंतर से हराया है। यह टीम की मौजूदा सीजन में 5वीं जीत है। इस जीत के साथ टीम अंक तालिक में दूसरे नंबर पर आ गई है। 

मोहाली के PCA आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पंजाब ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बैटिंग करने उतरी लखनऊ सुपरजायंट्स ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 257 रन बनाए। है। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम 19.5 ओवर में 201 रन पर ऑलआउट हो गई।

केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम लखनऊ ने आईपीएल के इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया है। आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर 263 रन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के नाम है, जो RCB ने 2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ बेंगलुरु में बनाया था।

 

मेयर्स-पूरन ने 225+ के स्ट्राइक रेट से रन बनाए, 
41 रन पर कप्तान केएल राहुल (12 रन) के आउट होने के बाद काइल मेयर्स (54 रन) और आयुष बडोनी (43 रन) ने लखनऊ की पारी को संभाला। दोनों ने 33 रन जोड़े। इस साझेदारी के टूटने के बाद मार्कस स्टोइनिस और आयुष बडोनी ने 47 बॉल पर 89 रन की बेहतरीन साझेदारी की। स्टोइनिस (72 रन) ने अर्धशतकीय पारी खेली। मिडिल ऑर्डर पर बल्लेबाजी करने आए निकोलस पूरन ने 45 रन की तेज तर्रार पारी खेली। पंजाब के गेंदबाजों में कगिसो रबाडा ने दो विकेट लिए। अर्शदीप, सैम करन, लियाम लिविंगस्टोन को एक-एक विकेट मिला।

पंजाब ने जल्दी विकेट गंवाए, 

जवाब में पंजाब के कप्तान शिखर धवन 1 रन जल्दी आउट हुए। नंबर-3 पर खेलने आए अथर्व तायड़े 66 रन ने आईपीएल का पहला अर्धशतक जमाया। तायड़े के अलावा, सिकंदर रजा ने 36, जितेश शर्मा ने 24 और लियाम लिविंगस्टोन ने 23 रन का योगदान दिया। लखनऊ की और यश ठाकुर ने चार विकेट चटकाए। नवीन उल हक को तीन और रवि बिश्नोई को दो विकेट मिले। 44 गेंदों पर 72 रन की तेज तर्रार पारी खेलने वाले मार्कस स्टोइनिस प्लेयर ऑफ़ द मैच रहे।

 

स्टोइनिस ने जमाई सीजन की दूसरी फिफ्टी, बडोनी के साथ 47 बॉल पर 89 रन जोड़े
स्टोइनिस 31 बॉल में IPL करियर का छठा अर्धशतक पूरा किया। यह स्टोइनिस का इस सीजन का दूसरा अर्धशतक है। पावरप्ले में 2 विकेट गंवाने के बाद लखनऊ की पारी आयुष बडोनी और मार्कस स्टोइनिस ने संभाली। दोनों ने 150 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से बैटिंग की और 26 गेंदों में ही अर्धशतकीय साझेदारी कर ली। दोनों ने 47 बॉल पर 89 रनों की साझेदारी की।

तायड़े ने 26 बॉल पर जमाया पहला अर्धशतक
अथर्व तायड़े ने लीग में अपना पहला अर्धशतक जमाया। उन्होंने 26 बॉल में हाफ सेंचुरी पूरी की। तायड़े 36 बॉल में 183.33 के स्ट्राइक रेट से 66 रन बनाए। उनके बल्ले से 8 चौके और 2 छक्के आए। इनके आलावा पंजाब का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका।

मैच की तस्वीरें 

मैच के दौरान शॉट खेलते मार्कस स्टोइनिस

स्टोइनिस और पुरन 

सिकंदर रजा शॉट खेलते हुए  

काइल मेयर्स

 

Leave a comment
 

Latest Columbus News