जेईई मेन 2023 का परीक्षा परिणाम जारी:टॉप पांच रैंक में तीन स्टूडेंट्स कोटा कोचिंग के: सभी केटेगरी में कट-ऑफ़ बढ़

जेईई मेन 2023 का परीक्षा परिणाम जारी:टॉप पांच रैंक में तीन स्टूडेंट्स कोटा कोचिंग के: सभी केटेगरी में कट-ऑफ़ बढ़
Last Updated: 29 अप्रैल 2023

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी नई दिल्ली की ओर से जेईई-मेन 2023 का परीक्षा परिणाम, विद्यार्थियों की ऑल इंडिया रैंक्स व जेईई एडवांस्ड के लिए पात्रता की कटऑफ जारी कर दी गई है। प्रश्न पत्रों का स्तर सामान्य होने के कारण इस वर्ष सभी कैटेगरी की कटऑफ बढ़ गई है। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट एनटीए की वेबसाइट पर अपने एप्लीकेशन नंबर डालकर देख सकेंगे। पांच दिन के इंतजार के बाद एनटीए ने रिजल्ट जारी कर दिए है। पांच दिन पहले एनटीए की ओर से फाइनल आंसर की जारी की गई थी।

जिसके बाद से स्टूडेंट्स को लगातार परिणामों का इंतजार था। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने शनिवार सुबह देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन 2023 के अप्रैल सेशन के परिणामों के साथ ही आल इंडिया रैंक भी जारी कर दी। परिणामों में कोटा कोचिंग ने एक बार फिर परचम लहराया है। एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट चेयरमैन डॉ.बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि एलन के क्लासरूम स्टूडेंट मृणाल श्रीकांत ने परफेक्ट स्कोर 300 में से 300 स्कोर अंक प्राप्त करते हुए आल इंडिया रैंक 3 हासिल की है

ओबीसी एनसीएल, ईडब्ल्यूएस, एससी व एसटी कैटेगरी की कट आफ में 6, 12, 8 व 11 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। एजेंसी ने वर्ष 2019 से जेईई मेन प्रवेश परीक्षा का आयोजन प्रारंभ किया गया था। जेईई मेन 2022 के बाद देश कोविड-19 के प्रभाव से मुक्त हो चुका था तथा ऑफलाइन पढ़ाई पटरी पर आ चुकी थी। कट ऑफ के स्तर में सुधार का यह भी एक बड़ा कारण रहा है।

जेईई-एडवांस्ड के 30 अप्रेल से रजिस्ट्रेशन प्रारंभ
जेईई एडवांस्ड के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 30 अप्रेल से प्रारंभ होगी। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 7 मई निर्धारित की गई है। पात्र विद्यार्थी 7 मई शाम 5 बजे तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन फीस 8 मई शाम 5 बजे तक जमा होगी। 4 जून को आयोजित जेईई एडवांस्ड 2023 प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 29 मई को जारी कर दिए जाएंगे।

Leave a comment
 

Latest Columbus News