T20 World Cup 2024: स्कॉटलैंड की हार से इंग्लैंड पहुंचा सुपर 8 में; नीदरलैंड को बड़ी जीत की जरुरत, जानें अगले राउंड का पूरा समीकरण

T20 World Cup 2024: स्कॉटलैंड की हार से इंग्लैंड पहुंचा सुपर 8 में; नीदरलैंड को बड़ी जीत की जरुरत, जानें अगले राउंड का पूरा समीकरण
Last Updated: 17 जून 2024

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ स्कॉटलैंड की हार से इंग्लैंड को सुपर-8 का टिकट मिल गया। शुरुआत में जुझारू प्रदर्शन के बाद आखरी में बेहतर रनरेट के कारण ग्रुप बी में इंग्लैंड दूसरे नंबर पर रहा। जबकि स्कॉटलैंड ने तीसरे स्थान हासिल किया।

स्पोर्ट्स: ग्रुप स्टेज के 40 में से 35 मैच खत्म हो जाने के बाद सुपर-8 के लिए 7 टीमों ने क्वालिफाय कर लिया हैं। इनमे अमेरिका और अफगानिस्तान ने इतिहास में पहली बार सुपर-8 राउंड में अपनी जगह बनाई है। वहीं अभी एक टीम का अगले राउंड आना बाकी हैं. ग्रुप-डी नीदरलैंड और बांग्लादेश में से एक टीम दावेदार बनेगी। नीदरलैंड को क्वालिफाई करने के लिए बड़ी जीत के साथ बांग्लादेश की हार के लिए भी दुआ करनी पड़ेगी।

दो टीमें पहली बार सुपर-8 में

अफगानिस्तान: साल 2010 में पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप का हिस्सा बनी, तब से हर बार टीम टूर्नामेंट में खेल रही है। 2014 तक टीम पहले ही राउंड से बाहर हुई और 2022 तक सेकेंड राउंड यानी सुपर-12 स्टेज को भी पार नहीं कर पाई। लेकिन इस बार टीम ने न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीम को ग्रुप स्टेज में हराकर इतिहास में पहली बार सुपर-8 स्थान हासिल किया हैं।

अमेरिका: टूर्नामेंट की को-होस्ट होने के नाते अमेरिका 2024 में पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप  हुई हैं। टीम को भारत और पाकिस्तान के साथ मजबूत ग्रुप-ए में रख गया, लेकिन कनाडा और पाकिस्तान को हराकर टीम ने पहली ही बार में सुपर-8 में जगह पाकी कर ली। डेब्यू वर्ल्ड कप में अमेरिका ने सुपर-8 में जगह पाने के साथ 2026 में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप का टिकट भी हासिल कर लिया है। इस टूर्नामेंट की टॉप-8 टीमें अगले वर्ल्ड कप के लिए सीधे तौर पर क्वालिफाई कर लिया हैं।

19 जून से शुरू होगा सुपर-8 स्टेज

बताया कि 2 जून से शुरू हुए टी-20 वर्ल्ड कप का पहला राउंड यानी ग्रुप स्टेज 18 जून को समाप्त होगा। वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान के बीच ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच खेला जाएगा। 19 जून से सुपर-8 स्टेज की शुरुआत होगी। सुपर आठ का पहला मुकाबला अमेरिका और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। सुपर-8 स्टेज में 25 जून तक कुल 12 मैच खेले जाएंगे, दोनों ग्रुप में कुल 6-6 मुकाबले होंगे।

सुपर-8 में होगा ऑस्ट्रेलिया और भारत बीच मुकाबला

जानकारी के मुताबिक ICC ने टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही पूरा शेड्यूल तय कर लिया था कि सुपर-8 में कौन सी टीम किस ग्रुप में शामिल होगी ताकि मुकाबले से संबंधित किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो। अब तक 7 टीमों ने सेकेंड राउंड में जगह हासिल कर ली हैं, इनमें भारत, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान को ग्रुप-1 में तथा दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, अमेरिका और वेस्टइंडीज को ग्रुप-2 में रखा गया हैं। भारत 24 जून को ऑस्ट्रेलिया के साथ भिड़ेगा। तथा 20 जून को अफगानिस्तान के साथ मुकाबला खेलेगा। ग्रुप-1 की चौथी टीम बांग्लादेश और नीदरलैंड में से एक होगी। लेकिन बांग्लादेश की दावेदारी मजबूत दिख रही हैं। अगर बांग्लादेश एंट्री करेगा तो 22 जून भारत से भिड़ेगा।

27 जून को खेलें जाएंगे दोनों सेमीफाइनल

सुपर-8 स्टेज के 12 मुकाबले आठ टीमों क बीच 19 से 25 जून तक खेले जाएंगे। ग्रुप-1 और ग्रुप-2 के पॉइंट्स टेबल में टॉप 2-2 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेगी। यहां ग्रुप-1 की टॉपर का सामना ग्रुप-2 में दूसरे स्थान की टीम से, इसी प्रकार ग्रुप-2 की टॉपर टीम ग्रुप-1 में दूसरे नंबर पर काबिज टीम से भिड़ेगी। 27 जून को  गुयाना में सुबह 6 बजे से पहला सेमीफाइनल और रात 8 बजे से दूसरा सेमीफाइनल खेला जाएगा। उसके बाद 29 जून को बारबाडोस में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

Leave a comment