टीम इंडिया पहले एयरपोर्ट से होटल जाएगी। इसके बाद प्रधानमंत्री आवास पहुंचेगी और मोदी के साथ ब्रेकफास्ट करेगी। इसके बाद मुंबई के लिए रवाना होगी। यहां पर शाम 5 बजे नरीमन पॉइंट से वानखेड़े स्टेडियम तक ओपन रूफ बस में टीम की विक्ट्री परेड होगी, ठीक उसी तरह जैसे 2007 में धोनी की टीम ने पहला वर्ल्ड कप जीता था। इसके बाद सम्मान समारोह में कैश प्राइज दिया जाएगा।
टीम इंडिया तूफान की वजह से बारबाडोस में तीन दिन तक फंसी रही थी। BCCI ने खिलाड़ियों को लाने के लिए एक स्पेशल विमान भेजा है। इस प्लेन का नाम 'चैंपियंस 24 वर्ल्ड कप' रखा गया है। वाइस प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला ने बताया कि खिलाड़ियों के अलावा वे वहां फंसे मीडिया कर्मियों को भी वापस ला रहे हैं।