Pune

Bigg Boss 19: कंटेस्टेंट बनने की अटकलों पर अंशुला कपूर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'मैं तैयार नहीं हूं'

Bigg Boss 19: कंटेस्टेंट बनने की अटकलों पर अंशुला कपूर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'मैं तैयार नहीं हूं'

बोनी कपूर की बेटी और अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर भी अब एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रख चुकी हैं। वह फेमस स्टार किड्स में शामिल हैं और उन्होंने हाल ही में रियलिटी शो द ट्रेटर्स (The Traitors) से अपना डेब्यू किया।

एंटरटेनमेंट: सलमान खान के सुपरहिट और विवादित रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 19 को लेकर इस समय जबरदस्त बज बना हुआ है। हर साल की तरह इस बार भी कंटेस्टेंट्स की लिस्ट को लेकर कयासबाजी जोरों पर है। इन्हीं में एक नाम सामने आया था, अर्जुन कपूर की बहन और बोनी कपूर की बेटी अंशुला कपूर का। अंशुला हाल ही में द ट्रेटर्स नामक ओटीटी रियलिटी शो में नजर आई थीं, जिसके बाद माना जा रहा था कि वह अब बिग बॉस 19 के घर में भी एंट्री लेंगी।

लेकिन इन तमाम चर्चाओं पर खुद अंशुला कपूर ने विराम लगा दिया है। जूम को दिए एक इंटरव्यू में अंशुला ने साफ-साफ कह दिया कि वह बिग बॉस 19 का हिस्सा नहीं बनने वाली हैं। उन्होंने कहा कि भले ही उन्होंने रियलिटी टीवी में कदम रखा हो, लेकिन बिग बॉस जैसा शो उनके लिए नहीं है।

बिग बॉस का फॉर्मेट नहीं भाया

अंशुला ने इंटरव्यू में बताया कि द ट्रेटर्स और बिग बॉस दोनों का फॉर्मेट बिल्कुल अलग है और दोनों की शूटिंग का पैटर्न भी अलग है। उन्होंने कहा, द ट्रेटर्स, बिग बॉस जैसा नहीं है। अगर आप ओरिजिनल ट्रेटर्स का कॉन्सेप्ट देखें तो यह एक मनोवैज्ञानिक गेम है। वहां दो हफ्ते की शूटिंग होती है और चीजें तेजी से खत्म हो जाती हैं, जबकि बिग बॉस का समय बहुत लंबा और थका देने वाला है।

इतना ही नहीं, अंशुला ने यह भी स्वीकार किया कि वह बिग बॉस देखती ही नहीं हैं, इसलिए उन्हें खुद भी इस शो के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा, “मैंने कभी बिग बॉस नहीं देखा, इसलिए मुझे यह भी नहीं पता कि यह रियल में कैसा दिखता है। लेकिन मुझे लगता है कि मैं उस माहौल में खुद को एन्जॉय नहीं कर पाऊंगी। मुझे ऐसा नहीं लगता कि बिग बॉस कोई गेम शो है, इसलिए मैं इसके लिए तैयार नहीं हूं।”

The Traitors से बनाई अपनी पहचान

गौरतलब है कि अंशुला कपूर ने द ट्रेटर्स के जरिए अपना रियलिटी शो डेब्यू किया था। यह शो कुछ ही हफ्तों में ओटीटी पर हिट साबित हुआ और अंशुला को भी खूब सुर्खियां मिलीं। द ट्रेटर्स के अलग कॉन्सेप्ट और तेज रफ्तार गेमप्ले के कारण अंशुला को इसमें भाग लेना दिलचस्प लगा, लेकिन बिग बॉस का बंद माहौल और लंबा शेड्यूल उन्हें रास नहीं आता।

उन्होंने आगे कहा, द ट्रेटर्स में मैं बहुत कुछ सीख पाई और अपनी पर्सनैलिटी को एक्सप्लोर किया, लेकिन बिग बॉस के जैसे कंट्रोल्ड और कॉम्प्लीकेटेड माहौल में रहना मेरे बस की बात नहीं है।

बिग बॉस 19 का बज बना हुआ है

वैसे बिग बॉस 19 को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। सलमान खान इस बार भी शो को होस्ट करेंगे और मेकर्स के मुताबिक नए फॉर्मेट, नए ट्विस्ट और नए कंटेस्टेंट्स के साथ दर्शकों को एंटरटेन करने की पूरी तैयारी हो चुकी है। अभी तक आधिकारिक तौर पर किसी भी कंटेस्टेंट का नाम कन्फर्म नहीं हुआ है, लेकिन सोशल मीडिया पर रोजाना कई सेलेब्स के नाम सामने आ रहे हैं।

फैंस को सबसे ज्यादा उत्सुकता इस बात की है कि इस सीजन में कौन-कौन कंट्रोवर्सी और ड्रामा लेकर घर में कदम रखेगा। इस बीच अंशुला कपूर का नाम जुड़ने से भी लोगों में दिलचस्पी बढ़ी थी, लेकिन उन्होंने खुद यह साफ कर दिया कि फिलहाल उनका बिग बॉस में जाने का कोई इरादा नहीं है।

स्टारकिड की अपनी शर्तें

अंशुला ने अपने इंटरव्यू में यह भी कहा कि अगर वह आगे किसी रियलिटी शो में जाती हैं तो वह भी उनकी पसंद और कम्फर्ट के हिसाब से होगा। मैं कोई भी प्रोजेक्ट चुनने से पहले सोचती हूं कि मैं उसे कितने दिल से कर पाऊंगी। बिग बॉस में मैं वह ऊर्जा नहीं ला सकती, जो वहां चाहिए होती है। उनके इस बयान से साफ है कि अंशुला अपनी करियर चॉइस को लेकर फिलहाल बहुत सजग हैं और सिर्फ किसी शो में चर्चा के लिए शामिल होने का इरादा नहीं रखतीं।

Leave a comment