बिहार में अक्टूबर-नवंबर में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेजी पकड़ चुकी है। तमाम पार्टियां अपनी तैयारियों में जुट गई हैं और माहौल पूरी तरह चुनावी रंग में रंगता नजर आ रहा है। इसी कड़ी में पटना में बीजेपी की एक अहम बैठक होने जा रही है।
BJP Working Committee Meeting: बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारी ने ज़ोर पकड़ लिया है। अक्टूबर-नवंबर में होने वाले इस महासंग्राम के लिए सभी दल अपनी-अपनी रणनीति को धार देने में जुटे हैं। इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी (BJP) आज, 2 जुलाई को पटना के ज्ञान भवन में एक बड़ी कार्यसमिति बैठक करने जा रही है, जिसे पार्टी के चुनावी शंखनाद की तरह देखा जा रहा है।
सबसे खास बात यह कि इस बैठक का उद्घाटन केंद्रीय रक्षा मंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह करेंगे। सूत्रों के मुताबिक राजनाथ सिंह इस बैठक में कार्यकर्ताओं और नेताओं को जीत का मंत्र देंगे और संगठन को ज़मीनी स्तर पर और मज़बूत करने की दिशा में अहम मार्गदर्शन करेंगे।
11 बजे से शुरू होगी बैठक, 900 से ज्यादा नेता होंगे मौजूद
यह बैठक सुबह 11 बजे से शुरू होकर शाम तक चलेगी। इसमें प्रदेश के सभी बड़े नेता, विधायक, सांसद, संगठन पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष, महिला मोर्चा, युवा मोर्चा सहित करीब 900 नेता शामिल होंगे। इसका दायरा इतना व्यापक रखा गया है ताकि संगठन की हर इकाई को स्पष्ट संदेश दिया जा सके कि 2025 का विधानसभा चुनाव बीजेपी के लिए कितना अहम है।
बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीते 11 वर्षों में बिहार को मिले प्रोजेक्ट्स, योजनाओं और विकास कार्यों पर भी प्रस्ताव पारित किया जा सकता है। इसके साथ ही बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर अलग से राजनीतिक प्रस्ताव भी रखा जाएगा।
बूथ सशक्तिकरण पर होगा विशेष फोकस
पार्टी सूत्रों की मानें तो इस बैठक का सबसे बड़ा एजेंडा बूथ सशक्तिकरण है। यानी पार्टी किस तरह अपने हर बूथ को मजबूत बनाए, वहां सक्रिय कार्यकर्ताओं की टीम खड़ी करे, और हर मतदाता तक मोदी सरकार और राज्य सरकार की उपलब्धियां पहुंचाए, इस पर लंबी चर्चा होगी। बैठक में यह भी रणनीति बनेगी कि सहयोगी दलों के साथ किस तरह बेहतर तालमेल रखा जाए और महागठबंधन के वोट बैंक में सेंध कैसे लगाई जाए। बीजेपी ने इस बार 225 सीटों के लक्ष्य को लेकर फोकस किया है, ऐसे में गठबंधन की सीट शेयरिंग और सीट-वार समीकरण पर भी चर्चा संभव है।
राजनाथ देंगे जीत का मंत्र
बैठक में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के संबोधन को बेहद अहम माना जा रहा है। राजनाथ सिंह पार्टी के पुराने रणनीतिकार रहे हैं, और बिहार में उनका मजबूत पकड़ भी है। वे पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रेरित करने के साथ-साथ यह भी बताएंगे कि किन मुद्दों को जनता के बीच प्रमुखता से रखा जाए — जैसे विकास, कानून-व्यवस्था, रोजगार, केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाएं और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व की ताकत।
सूत्रों का कहना है कि राजनाथ सिंह कार्यकर्ताओं को यह भी समझाएंगे कि विपक्षी गठबंधन की कमजोरियों को किस तरह जनता के सामने उजागर करना है और सोशल मीडिया सहित अन्य माध्यमों में बीजेपी के पक्ष में माहौल कैसे बनाया जाए।
मोदी के बिहार दौरे ने बढ़ाया उत्साह
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस साल अब तक चार बार बिहार का दौरा कर चुके हैं और हर दौरे में बड़ी घोषणाएं की हैं। इससे बीजेपी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त जोश देखने को मिल रहा है। पार्टी के नेता मानते हैं कि मोदी के चेहरे और विकास कार्यों के सहारे वे जनता तक सीधा संदेश पहुंचाने में सफल होंगे।
2 जुलाई की इस बैठक के बाद बिहार में बीजेपी के चुनावी अभियान को लेकर हलचल और तेज हो जाएगी। पार्टी नेताओं का कहना है कि बैठक में तैयार रोडमैप के मुताबिक ही विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की स्क्रीनिंग, सोशल इंजीनियरिंग, और गठबंधन की पॉलिसी को अंतिम रूप दिया जाएगा।