WPL 2025: शेफाली वर्मा के तूफान में उड़ा RCB, दिल्ली कैपिटल्स ने प्लेऑफ का टिकट किया पक्का, देखें मैच का पूरा हाल

🎧 Listen in Audio
0:00

महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2025 के 14वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 9 विकेट से रौंदते हुए प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली। बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में दिल्ली की टीम पूरी तरह से हावी रही और RCB को सीजन की लगातार चौथी हार का स्वाद चखना पड़ा।

स्पोर्ट्स न्यूज़: महिला प्रीमियर लीग 2025 में दिल्ली कैपिटल्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्लेऑफ में जगह बनाने वाली पहली टीम बन गई। शनिवार को बेंगलुरु में खेले गए मुकाबले में दिल्ली ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी। यह आरसीबी की लगातार चौथी हार थी, जबकि दिल्ली की टीम लगातार तीसरी बार प्लेऑफ में पहुंची।

दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। आरसीबी की शुरुआत खराब रही और सिर्फ 9 रन के स्कोर पर कप्तान स्मृति मंधाना आउट हो गईं।

एलिस पेरी की शानदार पारी

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की शुरुआत निराशाजनक रही। कप्तान स्मृति मंधाना (8 रन) एक बार फिर बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहीं। हालांकि, एलिस पेरी ने 47 गेंदों में 60 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने की कोशिश की। पेरी ने अपनी पारी में तीन छक्के और तीन चौके लगाए और इस सीजन की सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी बन गईं।

इसके अलावा राघवी बिष्ट (33 रन, 32 गेंद) ने भी अहम योगदान दिया, लेकिन RCB 20 ओवर में सिर्फ 147/5 का स्कोर ही खड़ा कर पाई। दिल्ली के लिए शिखा पांडे और श्री चरानी ने दो-दो विकेट झटके, जबकि ऑलराउंडर मारिजाने कैप्प ने 1 विकेट लिया।

शेफाली और जोनासेन की धमाकेदार साझेदारी

148 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। कप्तान मेग लैनिंग (2 रन, 12 गेंद) जल्दी पवेलियन लौट गईं, लेकिन इसके बाद शेफाली वर्मा और जेस जोनासेन ने RCB के गेंदबाजों पर कहर बरपा दिया। शेफाली वर्मा ने सिर्फ 43 गेंदों में 80 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के शामिल थे। 

वहीं, जेस जोनासेन ने 38 गेंदों में 61 रन ठोकते हुए टीम को 15.3 ओवर में ही जीत दिला दी। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 146 रनों की अटूट साझेदारी कर RCB की हार तय कर दी। RCB के लिए रेणुका सिंह ठाकुर ने एकमात्र विकेट लिया, लेकिन बाकी सभी गेंदबाज दिल्ली के तूफान के सामने बेबस नजर आए।

दिल्ली कैपिटल्स प्लेऑफ में

इस जीत के साथ दिल्ली कैपिटल्स ने WPL 2025 के प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली, जबकि RCB की लगातार चौथी हार के बाद उनकी प्लेऑफ की राह बेहद मुश्किल हो गई है। अब बेंगलुरु को अपने बचे हुए मुकाबले न सिर्फ बड़े अंतर से जीतने होंगे बल्कि अन्य टीमों के प्रदर्शन पर भी निर्भर रहना होगा।

Leave a comment