जिम्बाब्वे ने आयरलैंड को दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 3 विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है। पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए इस मुकाबले में आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 137/8 का स्कोर बनाया।
स्पोर्ट्स न्यूज़: हरारे में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में ज़िम्बाब्वे ने आयरलैंड को रोमांचक मुकाबले में 4 गेंद शेष रहते 3 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही मेज़बान टीम ने तीन मैचों की सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली है। पहला मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था, जबकि तीसरा और निर्णायक मैच मंगलवार को खेला जाएगा।
क्रैग यंग ने आयरिश टीम को दिलाई धमाकेदार शुरुआत
आयरलैंड के कप्तान पॉल स्टर्लिंग ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। हालांकि, उनकी टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। ज़िम्बाब्वे के गेंदबाजों ने लगातार अंतराल पर विकेट झटके और आयरिश बल्लेबाज़ संघर्ष करते नज़र आए। लोर्कन टकर (46), हैरी टेक्टर (28) और कर्टिस कैंफर (26) ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन अन्य बल्लेबाज़ बड़ी पारियां नहीं खेल सके।
ज़िम्बाब्वे की ओर से ट्रेवर गवांडु ने शानदार गेंदबाज़ी की और तीन विकेट झटके। वहीं, कप्तान सिकंदर रज़ा और रिचर्ड एनगरावा ने दो-दो विकेट लेकर आयरलैंड की पारी को 137/8 तक सीमित कर दिया।
मुनयोंगा की सूझबूझ भरी पारी ने दिलाई जीत
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ज़िम्बाब्वे की शुरुआत बेहद खराब रही। आयरलैंड के तेज़ गेंदबाज़ क्रैग यंग ने महज़ 14 रन के स्कोर पर तीन विकेट झटककर मैच में रोमांच भर दिया। ब्रायन बेनेट (8), तदीवनाशे मरुमनी (1) और वेस्ली मधीवीरे (1) के जल्दी आउट होने से ज़िम्बाब्वे मुश्किल में आ गया।
इसके बाद कप्तान सिकंदर रज़ा (22) और रेयाल बर्ल (27) ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन दोनों 64 के कुल स्कोर तक आउट हो गए। जब मैच ज़िम्बाब्वे के हाथ से निकलता दिख रहा था, तब टोनी मुनयोंगा (43*) ने मोर्चा संभाला और अंत तक नाबाद रहते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई।
मुनयोंगा ने अपनी 30 गेंदों की पारी में 5 चौके लगाए और रिचर्ड एनगरावा (12*) के साथ मिलकर टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया। आयरलैंड के लिए क्रैग यंग ने सबसे ज़्यादा 4 विकेट लिए, जबकि जोश लिटिल, बेन व्हाइट और हैरी टेक्टर को एक-एक सफलता मिली।
श्रृंखला जीतने की दहलीज पर ज़िम्बाब्वे
इस रोमांचक जीत के साथ ही ज़िम्बाब्वे ने सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली है। अब मंगलवार को होने वाले तीसरे और आखिरी टी20 में ज़िम्बाब्वे के पास सीरीज़ अपने नाम करने का सुनहरा मौका होगा, जबकि आयरलैंड इस हार को भुलाकर वापसी करने की कोशिश करेगा।