Paris 2024 Olympics 2024: भारतीय खिलाडी अभिनव बिंद्रा को 'ओलंपिक ऑर्डर' से किया सम्मानित, बिंद्रा ने कहां- 'रिंग ने मेरे जीवन को बहुत महत्व दिया हैं'

Paris 2024 Olympics 2024: भारतीय खिलाडी अभिनव बिंद्रा को 'ओलंपिक ऑर्डर' से किया सम्मानित, बिंद्रा ने कहां- 'रिंग ने मेरे जीवन को बहुत महत्व दिया हैं'
Last Updated: 11 अगस्त 2024

भारत के पहले व्यक्तिगत ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट अभिनव बिंद्रा को पेरिस ओलंपिक 2024 में 142वें IOC के दौरान अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) द्वारा प्रतिष्ठित ओलंपिक ऑर्डर पुरस्कार से नवाजा गया। बता दें बिंद्रा ने साल 2008 में पहलाओलंपिक गोल्ड मेडल जीता था।

स्पोर्ट्स न्यूज़: दिग्गज भारतीय निशानेबाज और गोल्ड मेडलिस्ट अभिनव बिंद्रा को पेरिस ओलंपिक 2024 के आखरी दिन 142वें IOC सत्र में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक परिषद (IOC) द्वारा प्रतिष्ठित ओलंपिक ऑर्डर से नवाजा गया। बताया गया है कि साल 1975 में स्थापित ओलंपिक ऑर्डर, IOC की ओर से दिया जाने वाला सर्वोच्च सम्मान में से एक है, जो ओलंपिक मूवमेंट में अहम योगदान देने वाले खिलाडियों को दिया जाता हैं।

सम्मान पाकर बिंद्रा ने क्या कहां?

पेरिस ओलंपिक में 'ओलंपिक ऑर्डर' सम्मान लेने के बाद अभिनव बिंद्रा ने कहां कि बचपन से ही इन ओलंपिक रिंग ने मेरे जीवन को नया अर्थ दिया। दो दशकों से अधिक समय तक ओलंपिक सपनों को पूरा करने में सफलता प्राप्त करना मेरे लिए बहुत सौभाग्य की बात थी। एथलेटिक करियर के बाद ओलंपिक में शानदार कोशिश करना तथा देश के लिए अपना योगदान देना मेरे लिए बहुत बड़ा जुनून रहा है। कहां कि जीतने वाले पुरस्कार उस जुनून को और बढ़ा देता है. मुझे उम्मीद है कि मैं अधिक मेहनत जीवन भर ओलंपिक मूवमेंट में अपना योगदान देता रहूंगा।

बिंद्रा साल 2008 में बने गोल्ड मेडलिस्ट

भारतीय ओलंपिक खिलाडी अभिनव बिंद्रा ने साल 2008 बीजिंग ओलंपिक में 10 मीटर एयर राइफल मुकाबले में देश के लिए गोल्ड मेडल जीता था। वह उस दौरान भारत के पहले भारतीय खिलाड़ी बने थे जिन्होंने व्यक्तिगत स्पर्धा में गोल्ड मेडल हासिल किया था। इसके साथ ही उन्होंने एयर राइफल शूटिंग में विश्व चैंपियनशिप स्वर्ण जीतने वाले पहले भारतीय होने का गौरव भी प्राप्त किया।

बिंद्रा ने जीते 150 से अधिक व्यक्तिगत मेडल

अभिनव बिंद्राअपने दो दशक लंबे करियर में कुल 150 से अधिक व्यक्तिगत पदक हासिल किए हैं। इतना ही नहीं उन्होंने भारत के महान खेल दिग्गजों में अपनी पहचान बनाई। बता दें खेल के प्रति उनकी असाधारण सेवा को उस दौरान आंका गया, जब उन्हें 2018 में ब्लू क्रॉस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. बता दें यह सम्मान अंतरराष्ट्रीय शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन (ISSF) का सर्वोच्च सम्मान हैं।

 

Leave a comment