एक मैनेजरऔर समोसेवाले की कहानी, मजेदार कहानी

एक मैनेजरऔर  समोसेवाले की कहानी, मजेदार कहानी
Last Updated: 30 अप्रैल 2024

दोस्तों, वैसे तो हमारे देश में कहानी कहने की परंपरा काफी प्राचीन है, लेकिन ऐसा लगता है कि आज की डिजिटल दुनिया में कहानी कहने का सिलसिला धीरे-धीरे खत्म होता जा रहा है। कहानियों के माध्यम से न केवल बच्चे बल्कि वयस्क भी बहुत कुछ सीखते और समझते हैं। हमारा प्रयास नई कहानियों से आपका मनोरंजन करना है जिनमें कुछ संदेश भी हों। हमें उम्मीद है कि आपको हमारी कहानियाँ पसंद आएंगी। यहां आपके लिए एक दिलचस्प कहानी है:

 

"एक मैनेजर और एक समोसा विक्रेता की कहानी"

एक बड़ी कंपनी के गेट के सामने एक मशहूर समोसे की दुकान थी. लंच के समय कंपनी के कर्मचारी अक्सर वहां समोसा खाने आते थे.

एक दिन कंपनी के एक मैनेजर ने समोसा खाते समय समोसे वाले से मजाक किया.

मैनेजर ने कहा, "अरे गोपाल, तुमने अपनी दुकान बहुत अच्छे से बना रखी है, लेकिन क्या तुम्हें नहीं लगता कि तुम समोसे बेचकर अपना समय और प्रतिभा बर्बाद कर रहे हो? सोचो अगर तुम भी मेरी तरह इस कंपनी में काम कर रहे होते, तो आज कहां होते" ?शायद आप भी मेरी तरह मैनेजर होंगे।”

यह सुनकर समोसा विक्रेता गोपाल ने एक पल सोचा और कहा, "सर, मेरा काम आपसे बेहतर है। दस साल पहले, जब मैं टोकरी में समोसे बेचता था, तो आपको इस कंपनी ने काम पर रखा था। उस समय, मैं एक हजार रूपये महीना कमाता था और आपकी तनख्वाह दस हजार थी।

इन दस सालों में हम दोनों ने कड़ी मेहनत की है.

आप पर्यवेक्षक से प्रबंधक बन गये।

और मैं टोकरी में समोसे बेचते-बेचते इस मशहूर दुकान पर पहुंच गया.

आज आप महीने का 50,000 कमाते हैं

और मैं प्रति माह 2,000,000 कमाता हूं

लेकिन मैं यह नहीं कह रहा कि इस कारण मेरा काम आपसे बेहतर है।

जरा सोचिए सर, मैंने बहुत कम कमाई से शुरुआत की थी, लेकिन मेरे बेटे को यह सब नहीं सहना पड़ेगा। मेरी दुकान उसकी होगी और मैंने जीवन में जो मेहनत की है उसका लाभ उसे मिलेगा। जबकि आपके नियोक्ता के बच्चों को आपकी जीवन भर की मेहनत का लाभ मिलेगा।

अब, आप अपने बेटे को सीधे अपने पद पर नहीं रख सकते, क्या आप ऐसा कर सकते हैं? उसे भी आपकी तरह शून्य से शुरुआत करनी होगी. और अपने कार्यकाल के अंत में वह वहीं पहुँच जायेंगे जहाँ आप अभी हैं।

जबकि मेरा बेटा यहां से बिजनेस लेकर आगे बढ़ेगा.

और उनके कार्यकाल में हम सभी उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे।

अब आप ही बतायें कि किसका समय और प्रतिभा बर्बाद हो रही है?”

मैनेजर ने गोपाल को दो समोसे के लिए 20 रुपये दिए और बिना कुछ कहे चला गया...!!!

 

ऐसी ही रोचक और मनोरंजक कहानियाँ Subkuz.com पर पढ़ते रहें।

Leave a comment