गर्मियों से पहले बड़ा धमाका,इस कंपनी ने लॉन्च किए 11 नए AC, Voltas को मिलेगी कड़ी टक्कर

🎧 Listen in Audio
0:00

गर्मियों का मौसम शुरू हो चुका है और एयर कंडीशनर (AC) की डिमांड तेजी से बढ़ने लगी है। इसे देखते हुए कई कंपनियां अपने नए मॉडल बाजार में उतार रही हैं। अब शार्प बिजनेस सिस्टम (इंडिया) ने भी AC की तीन नई रेंज लॉन्च कर दी हैं। कंपनी का दावा है कि ये एयर कंडीशनर 58 डिग्री तापमान में भी जबरदस्त कूलिंग देने में सक्षम हैं। इन AC में एनर्जी एफिशिएंसी के साथ-साथ एडवांस्ड एयर प्यूरिफिकेशन टेक्नोलॉजी भी दी गई है, जिससे यह ग्राहकों की सेहत और सुविधा का भी ध्यान रखते हैं।

तीन सीरीज में लॉन्च हुए 11 एयर कंडीशनर

शार्प इंडिया ने Reiryou, Seiyro और Plasma Chill सीरीज के तहत 11 नए एयर कंडीशनर लॉन्च किए हैं। ये AC 7-स्टेज फिल्टरेशन, 7-इन-1 कन्वर्टिबल फंक्शनलिटी, सेल्फ डायग्नोसिस और सेल्फ-क्लीनिंग टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं। इनकी खासियत यह है कि ये घरेलू उपयोग के साथ-साथ ऑफिस के लिए भी उपयुक्त हैं।

1 से 2 टन कैपेसिटी वाले मॉडल

Reiryou Series के एयर कंडीशनर 1.5-2 टन की कैपेसिटी के साथ आते हैं। ये 3 और 5 स्टार एनर्जी रेटिंग वाले हैं और कंपनी का दावा है कि ये भीषण गर्मी में भी शानदार कूलिंग परफॉर्मेंस देंगे। लॉन्च ऑफर के तहत कंपनी इस सीरीज पर 7 साल की व्यापक वारंटी दे रही है। इसी तरह Seiyro Series में 1-1.5 टन कैपेसिटी वाले एयर कंडीशनर हैं, जो 3 और 5 स्टार एनर्जी रेटिंग के साथ आते हैं। Plasma Chill Series में भी 1-1.5 टन कैपेसिटी के मॉडल शामिल हैं, जो 3 स्टार एनर्जी रेटिंग के साथ पेश किए गए हैं।

कीमत और उपलब्धता

• Reiryou Series – ₹39,999 से शुरू
• Seiyro Series – ₹32,499 से शुरू
• Plasma Chill Series – ₹32,999 से शुरू
ये सभी एयर कंडीशनर भारत के प्रमुख ऑनलाइन और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध हैं।

Voltas के इस AC को मिलेगी कड़ी टक्कर

शार्प के ये नए AC Voltas के लिए कड़ी चुनौती पेश कर सकते हैं। Voltas का 1.5 टन कैपेसिटी वाला 3 स्टार एनर्जी रेटिंग वाला 2024 मॉडल, 4-इन-1 एडजस्टेबल मोड और एंटी-डस्ट फिल्टर जैसी सुविधाओं से लैस है। इस AC पर कंपनी 1 साल की व्यापक वारंटी दे रही है और इसे ₹33,900 में अमेजन से खरीदा जा सकता है। शार्प और Voltas के इन नए AC मॉडल्स के बीच बाजार में कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। अब देखना होगा कि ग्राहक किस ब्रांड को ज्यादा पसंद करते हैं।

Leave a comment