Oppo Find X8S की पहली झलक आई सामने, डिस्प्ले और डिजाइन का हुआ खुलासा

🎧 Listen in Audio
0:00

Oppo अपनी Find X8 सीरीज को अप्रैल में लॉन्च करने के लिए तैयार है। इस सीरीज में दो मॉडल पेश किए जाएंगे, जिसमें एक बड़ा वेरिएंट 6.6 इंच डिस्प्ले वाला हो सकता है, जिसे Oppo Find X8+ कहा जा रहा है। वहीं, 6.31 इंच डिस्प्ले वाले कॉम्पैक्ट मॉडल को Find X8S नाम दिया गया है। हाल ही में Oppo के प्रोडक्ट मैनेजर ने वीबो पर इस स्मार्टफोन की ऑफिशियल फोटो शेयर कर इसकी पुष्टि कर दी है। आइए Oppo Find X8S के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Oppo Find X8S का शानदार डिजाइन

Oppo के एक एग्जीक्यूटिव द्वारा शेयर की गई तस्वीर में Find X8S का बाईं ओर का हिस्सा दिखाया गया है, जबकि दाईं ओर iPhone 16 Pro Max नजर आ रहा है। कंपनी के अनुसार, Oppo Find X8S में एडवांस इन-हाउस डिस्प्ले टेक्नोलॉजी दी गई है, जो इसे बेहद स्लिम बनाती है। इस फोन में नेकस्ट-जनरेशन चिप-लेवल स्क्रीन एनकैप्सुलेशन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जिससे स्मार्टफोन का डिजाइन पहले से ज्यादा आकर्षक और बेहतर हो जाता है।

बताया जा रहा है कि डिस्प्ले के चारों ओर सिर्फ 1.xx मिमी का ब्लैक बॉर्डर है, जो इसे अब तक का सबसे स्लिम स्मार्टफोन बनाता है।

Oppo Find X8S के दमदार स्पेसिफिकेशंस

लीक्स की मानें तो Oppo Find X8S में 6.31 इंच की OLED डिस्प्ले होगी, जिसका 1.5K रेजोल्यूशन और 120Hz का रिफ्रेश रेट होगा। फोन में इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जाएगा। परफॉर्मेंस के लिए इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400 प्लस चिपसेट का इस्तेमाल किया जाएगा, जो इसे दमदार प्रोसेसिंग पावर देगा। बैटरी की बात करें तो इसमें 5,700mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी, जो 80W वायर्ड और 50W मैग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

कैमरा सेटअप में मिलेंगे शानदार फीचर्स

फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए Oppo Find X8S में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा। इसके अलावा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 50 मेगापिक्सल का सैमसंग JN5 पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा मिलेगा, जो जूमिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाएगा। इस फोन में एक नया पुश-टाइप मैजिक क्यूब हार्डवेयर बटन भी देखने को मिलेगा, जिससे फोन का इस्तेमाल और भी आसान हो जाएगा।

पानी और धूल से बचाने के लिए शानदार बिल्ड क्वालिटी

Oppo Find X8S को IP68/69 रेटिंग के साथ लॉन्च किया जाएगा, जिससे यह धूल और पानी से सुरक्षित रहेगा। फोन की मोटाई 8.15 मिमी और वजन मात्र 187 ग्राम होगा, जिससे यह हल्का और स्टाइलिश दिखेगा। Oppo की इस नई पेशकश में प्रीमियम डिजाइन और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का बेहतरीन मिश्रण देखने को मिलेगा।

Leave a comment