Samsung अपने Galaxy Ring में एक नया सेंसर जोड़ने की तैयारी कर रही है, जिससे यूजर अब खुद से टेंपरेचर माप सकेंगे। हाल ही में सामने आए पेटेंट डॉक्यूमेंट्स के अनुसार, यह नया फीचर शरीर के तापमान को मापने के साथ-साथ अन्य हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर्स को भी और बेहतर बनाएगा।
रिंग में मिलेगा नया टेंपरेचर सेंसर
Samsung Galaxy Ring के मौजूदा मॉडल में पहले से ही एक टेंपरेचर सेंसर मौजूद है, लेकिन यह यूजर के नियंत्रण में नहीं होता। यह मुख्य रूप से महिलाओं के मेंस्ट्रुअल साइकल को ट्रैक करने के लिए उपयोग किया जाता है और सोते समय शरीर के तापमान को रिकॉर्ड करता है। लेकिन अब नए मॉडल में यह बदलाव देखने को मिलेगा, जिससे यूजर अपने अनुसार इस सेंसर को एक्टिव कर सकेंगे।
ऐसे काम करेगा नया फीचर
रिपोर्ट्स के मुताबिक, नया सेंसर Galaxy Ring के अंदर की तरफ दिया जाएगा और इसे हाथों की विशेष हरकतों से एक्टिव किया जा सकेगा। जब यह फीचर एक्टिव होगा, तब इसकी रीडिंग सीधे Samsung Health ऐप पर दिखाई देगी। इससे यूजर आसानी से अपने शरीर के तापमान पर नजर रख सकेंगे और जरूरत पड़ने पर डॉक्टर से सलाह ले सकेंगे।
दूसरों का भी टेंपरेचर मापने में सक्षम होगी रिंग
Samsung के इस नए फीचर की एक और खासियत यह होगी कि यूजर सिर्फ खुद का ही नहीं, बल्कि दूसरों का भी टेंपरेचर माप सकेंगे। इसके लिए यूजर को बस अपनी Galaxy Ring को उस व्यक्ति के माथे पर रखना होगा, जिसका तापमान मापना है। यह फीचर खासकर उन मौकों पर बहुत मददगार साबित हो सकता है जब किसी को अचानक बुखार हो जाए और तुरंत टेंपरेचर चेक करना जरूरी हो।
अलर्ट भेजने का नया तरीका भी जोड़ेगी Samsung
Samsung न सिर्फ टेंपरेचर सेंसर में सुधार कर रही है, बल्कि Galaxy Ring के जरिए यूजर को अलर्ट भेजने के तरीकों को भी विकसित कर रही है। मौजूदा मॉडल में वाइब्रेशन या किसी अन्य प्रकार के अलर्ट सिस्टम की सुविधा नहीं है, लेकिन नए मॉडल में इसे शामिल किया जा सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, अगर किसी का शरीर का तापमान अधिक हो जाता है, तो यह रिंग हल्के वाइब्रेशन के जरिए उसे सतर्क कर सकती है।
कब तक लॉन्च होगा यह नया फीचर?
फिलहाल यह फीचर केवल पेटेंट डॉक्यूमेंट्स में ही दर्ज है और इसे कब तक बाजार में लाया जाएगा, इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। कई बार कंपनियां पेटेंट फाइल करने के बाद भी वर्षों तक किसी फीचर को बाजार में नहीं लातीं। इसलिए Samsung Galaxy Ring के इस नए फीचर के लॉन्च को लेकर अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं कहा जा सकता। लेकिन अगर यह पेटेंट वास्तविकता में तब्दील होता है, तो Samsung Galaxy Ring हेल्थ ट्रैकिंग के मामले में स्मार्टवॉच और अन्य डिवाइसेस को कड़ी टक्कर दे सकती है।