BSNL 5G Testing Successful: मोबाइल यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, BSNL में जल्द शुरू होने वाली हैं 5G सेवा; ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिखाई हरी झंडी

BSNL 5G Testing Successful: मोबाइल यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, BSNL में जल्द शुरू होने वाली हैं 5G सेवा; ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिखाई हरी झंडी
Last Updated: 06 अगस्त 2024

सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल मोबाइल यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आई है. बता दें  पूरे देश में जल्द ही BSNL 5G सर्विस टेस्ट होने वाली है। केन्द्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीएसएनएल 5G टेस्टिंग को हरी झंडी दिखा दी हैं।

टेक्नोलॉजी डेस्क: प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियां जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया अपने यूजर्स के लिए रिचार्ज प्लान की कीमतें बहुत ज्यादा बढ़ा चुके हैं। ऐसे में ग्राहकों के पास केवल बीएसएनएल का ही ऑप्शन बचा हुआ है। लेकिन ग्राहक बीएसएनएल की 5G सेवा शुरू होने का अभी इंतजार ही कर रहे है। इसी बीच सरकार ने अच्छी खबर देत हुए बताया कि सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल बहुत जल्द ग्राहकों के लिए पूरे देश में 5G सर्विस टेस्ट करने वाली है। केन्द्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल से एक पोस्ट शेयर करके उसके कैप्शन में लिखा - BSNL 5G इनेबल्ड वीडियो कॉल की टेस्टिंग सफलतापूर्वक हुई।

BSNL 5G की सफल रही टेस्टिंग

केन्द्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पहली BSNL 5G वीडियो कॉल करके इसका परिक्षण किया, जो सफल हुआ हैं। बता दें वीडियो कॉल में सिंधिया एक महिला को वीडियो कॉल करते हुए नजर आए हैं। इस वीडियो को पोस्ट करने के साथ दूरसंचार विभाग ने कैप्शन में लिखा कि - BSNL 5G इनेबल्ड वीडियो कॉल की टेस्टिंग सफ़लतपूर्वक हुई। बताया गया है कि बीएसएनएल (Bharat Sanchar Nigam Ltd) पूरे देश में अपनी 4G सर्विस लॉन्च करने वाली हैं।

टैरिफ में बढ़ोत्तरी से BSNL की अहमियत बढ़ी

रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया द्वारा टैरिफ प्लान बढ़ाने के बाद सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल की अहमियत नहुत ज्यादा बढ़ गई और इसका फायदा कंपनी को भी मिल रहा है। आंकड़ों के मुताबिक कंपनी के मई में 15 हजार नए ग्राहक बढ़े थे और जून में 58 हजार ग्राहकों ने कंपनी का साथ छोड़ दिया था। लेकिन जुलाई के पहले 15 दिन की बात करें तो कंपनी को तकरीबन 15 लाख नए ग्राहक मिले थे। एक दिन में कंपनी के साथ लगभग 1 लाख नए ग्राहक जुड़ गए।इस संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही हैं।

 

 

Leave a comment
 

ट्रेंडिंग News