Nubia जल्द ही अपने नए स्मार्टफोन Z70 Ultra Photographer Edition को लॉन्च करने की तैयारी में है। इस फोन को हाल ही में एक महत्वपूर्ण सर्टिफिकेशन लिस्टिंग में देखा गया है, जिससे इसके स्पेसिफिकेशन और फीचर्स को लेकर कई खुलासे हुए हैं। यह फोन Snapdragon 8 Elite चिपसेट के साथ आ सकता है और इसमें 6.85-इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। खास बात यह है कि इसमें 6,150mAh की बड़ी बैटरी होगी, जो 80W वायर्ड और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी।
MIIT सर्टिफिकेशन में दिखा Nubia Z70 Ultra Photographer Edition
Nubia Z70 Ultra Photographer Edition स्मार्टफोन को चीन के MIIT सर्टिफिकेशन में देखा गया है। इसका मॉडल नंबर NX737J है, हालांकि लिस्टिंग फोन के नाम की पुष्टि नहीं करती है। टिप्स्टर WhyLab के अनुसार, यह Z70 Ultra का स्पेशल एडिशन होगा। MIIT लिस्टिंग से फोन के 5G कनेक्टिविटी और डुअल सिम सपोर्ट की जानकारी मिलती है।
दमदार डिस्प्ले और डिजाइन
फोन में 6.85-इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जो 1.5K रिजॉल्यूशन के साथ आएगा। इसमें अंडर-डिस्प्ले कैमरा होगा, जिससे डिस्प्ले पूरी तरह से बेजल-लेस लगेगी। बेजल्स सिर्फ 1.25mm के होंगे। TENNA पर सामने आई इमेज के मुताबिक, यह फोन लेदर बैक डिज़ाइन के साथ आएगा, जो इसे प्रीमियम लुक देगा।
परफॉर्मेंस और बैटरी पावर
Nubia Z70 Ultra Photographer Edition में Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया जा सकता है, जो इसे फ्लैगशिप-लेवल परफॉर्मेंस देगा। फोन में 6,150mAh की बैटरी होगी, जिसे 80W वायर्ड और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। इतनी बड़ी बैटरी और फास्ट चार्जिंग इसे पूरे दिन इस्तेमाल के लिए बेहतरीन विकल्प बनाएंगे।
प्रोफेशनल-ग्रेड कैमरा सेटअप
कैमरा लवर्स के लिए यह फोन शानदार साबित हो सकता है। इसमें 50MP का मेन कैमरा, 50MP का अल्ट्रावाइड लेंस और 64MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा दिया जा सकता है। खास बात यह है कि OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन) का सपोर्ट भी होगा, जिससे लो-लाइट और मूविंग शॉट्स बेहतर आएंगे।
कब होगा लॉन्च?
हालांकि, Nubia Z70 Ultra Photographer Edition की लॉन्च डेट को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन MIIT सर्टिफिकेशन में नजर आने के बाद माना जा रहा है कि यह फोन जल्द ही मार्केट में एंट्री कर सकता है। फ्लैगशिप स्पेसिफिकेशंस और फोटोग्राफी-फोकस्ड फीचर्स के साथ यह फोन प्रीमियम स्मार्टफोन कैटेगरी में एक नया विकल्प बन सकता है।