सैमसंग जल्द ही अपना पहला ट्राईफोल्ड स्मार्टफोन Galaxy Z TriFold लॉन्च करने जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फोन दक्षिण कोरिया में होने वाले APEC समिट 2025 में पेश किया जा सकता है। लॉन्च से पहले कंपनी ने इसकी पहली झलक दिखा दी है। यह डिवाइस डिजाइन और टेक्नोलॉजी दोनों के लिहाज से सैमसंग की सबसे बड़ी इनोवेशन मानी जा रही है।
Galaxy Z TriFold 2025: लंबे इंतजार के बाद सैमसंग अपने पहले ट्राईफोल्ड स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी इस फोन को इसी हफ्ते दक्षिण कोरिया में होने वाले APEC समिट 2025 के दौरान पेश कर सकती है। लॉन्च से पहले Samsung ने के-टेक शोकेस में डिवाइस की पहली झलक दिखाई, जिससे यूजर्स के बीच उत्सुकता और बढ़ गई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, Galaxy Z TriFold तीन हिस्सों में फोल्ड होने वाला इनोवेटिव डिवाइस होगा, जो टैबलेट और स्मार्टफोन दोनों का अनुभव एक साथ देगा।
Galaxy Z TriFold के फीचर्स
Galaxy Z TriFold में 6.5 इंच का Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले दिया जा सकता है, जो पूरी तरह खुलने पर 10 इंच की बड़ी स्क्रीन में बदल जाएगा। इसे Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर से लैस किया जा सकता है और इसमें 16GB RAM के साथ 256GB से 1TB तक स्टोरेज मिलने की संभावना है। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह डिवाइस Android 16 पर आधारित One UI 8.0 इंटरफेस पर चलेगा।
फोन का डिजाइन ऐसा है कि यह तीन हिस्सों में फोल्ड हो सकेगा। पूरी तरह खुलने पर यह टैबलेट जैसा लगेगा, जबकि फोल्ड करने पर यह सामान्य स्मार्टफोन का लुक देगा। इसका वजन करीब 300 ग्राम बताया जा रहा है, जो इतने बड़े फॉर्म फैक्टर के लिए काफी संतुलित माना जा रहा है।

कैमरा और परफॉर्मेंस
Galaxy Z TriFold में 200MP का प्राइमरी कैमरा मिलने की उम्मीद है, जिसके साथ 12MP अल्ट्रा वाइड लेंस और 50MP टेलीफोटो कैमरा हो सकता है। फ्रंट पर 10-10MP के दो कैमरे दिए जा सकते हैं, जो वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए काम आएंगे। हालांकि, कंपनी ने अभी तक बैटरी क्षमता और चार्जिंग डिटेल्स की जानकारी साझा नहीं की है।
स्मार्टफोन पूरी तरह खुलने पर Galaxy Z Fold 7 जैसा अनुभव देगा, लेकिन इसका ट्राई-हिंज मैकेनिज्म इसे बाकी फोल्डेबल डिवाइस से अलग बनाता है।
कई देशों में हो सकता है लॉन्च
शुरुआत में यह अनुमान लगाया जा रहा था कि Galaxy Z TriFold सिर्फ चीन और दक्षिण कोरिया में लॉन्च होगा, लेकिन ताजा रिपोर्टों के अनुसार, सैमसंग इसे अमेरिका, संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और अन्य चुनिंदा देशों में भी पेश कर सकती है।
यह फोन सीधे तौर पर Huawei Mate XT को टक्कर देगा, जो दुनिया का पहला ट्राईफोल्ड स्मार्टफोन था। Huawei ने हाल ही में Mate XT का दूसरा जनरेशन मॉडल भी लॉन्च किया था। अब सैमसंग की एंट्री से ट्राईफोल्ड स्मार्टफोन मार्केट में कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिल सकती है।
तकनीकी इनोवेशन की दिशा में बड़ा कदम
सैमसंग हमेशा से फोल्डेबल और फ्लिप फोन सेगमेंट में अग्रणी रही है। Galaxy Z TriFold कंपनी की उसी परंपरा को आगे बढ़ाने वाला अगला बड़ा कदम माना जा रहा है। यह फोन सिर्फ डिजाइन के लिहाज से नहीं, बल्कि यूज़र एक्सपीरियंस और प्रोडक्टिविटी के मामले में भी क्रांतिकारी बदलाव ला सकता है।
अगर APEC समिट में फोन लॉन्च होता है, तो संभव है कि दिसंबर तक इसकी ग्लोबल उपलब्धता की घोषणा कर दी जाए। सैमसंग के फैंस के लिए यह साल टेक्नोलॉजी के लिहाज से बेहद खास साबित हो सकता है













