Samsung Galaxy G Fold: पहला ट्रिपल-फोल्ड स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च

🎧 Listen in Audio
0:00

सैमसंग जल्द ही अपना पहला ट्रिपल-फोल्ड स्मार्टफोन, Galaxy G Fold लॉन्च कर सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह इनोवेटिव डिवाइस जुलाई 2025 में आ सकता है। इसका Z-Fold डिजाइन होगा, जिससे यह तीन हिस्सों में फोल्ड हो सकेगा। इसे कंपनी के फोल्डेबल स्मार्टफोन लाइनअप में एक बड़े इनोवेशन के रूप में देखा जा रहा है।

कैसा होगा Galaxy G Fold

Galaxy G Fold में Z-Fold डिजाइन देखने को मिल सकता है, यानी यह तीन अलग-अलग हिस्सों में फोल्ड होगा। उम्मीद की जा रही है कि इसमें बेहतर डिस्प्ले टेक्नोलॉजी, फ्लैगशिप-लेवल प्रोसेसर और दमदार कैमरा सेटअप होगा।

Samsung Galaxy G Fold: बड़े डिस्प्ले और नए डिजाइन के साथ करेगा एंट्री

Samsung अपने पहले ट्रिपल-फोल्ड स्मार्टफोन Galaxy G Fold में दमदार फीचर्स देने की तैयारी में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें अंदर की तरफ फोल्ड होने वाली स्क्रीन होगी, जिससे स्क्रीन को गिरने पर नुकसान होने की संभावना कम होगी। फोन को पूरी तरह अनफोल्ड करने पर इसकी स्क्रीन 9.96 इंच की हो सकती है, जो Galaxy Z Fold 6 के 7.6-इंच डिस्प्ले से 30% बड़ी होगी। 

फोल्ड होने पर यह एक सामान्य स्मार्टफोन की तरह 6.5 इंच का नजर आएगा। इसका संभावित वजन 298 ग्राम होगा।
Samsung इस फोन में अंडर-डिस्प्ले कैमरा नहीं दे सकता, बल्कि होल-पंच कटआउट देखने को मिल सकता है, जिससे फ्रंट कैमरा की क्वालिटी बेहतर होगी।

Galaxy G Fold की कीमत और लॉन्च डिटेल्स: प्रीमियम सेगमेंट में मचाएगा धमाल

Samsung Galaxy G Fold की कीमत को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन यह स्मार्टफोन प्रीमियम सेगमेंट में लॉन्च किया जाएगा। इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स के मुताबिक, इसकी कीमत Galaxy Z Fold सीरीज से अधिक हो सकती है। लॉन्च के बाद यह भारत समेत कई ग्लोबल मार्केट्स में उपलब्ध होगा। हालांकि, इसकी उपलब्धता सीमित हो सकती है, क्योंकि कंपनी सीमित यूनिट्स का ही प्रोडक्शन कर रही है।

फोल्डेबल मार्केट में बादशाहत बरकरार रखने की सैमसंग की नई रणनीति

सैमसंग अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन्स के जरिए ग्लोबल टेक मार्केट में अपनी बादशाहत बनाए रखना चाहता है। अब कंपनी ट्रिपल-फोल्ड टेक्नोलॉजी के साथ एक नया ट्रेंड सेट करने की तैयारी में है, जिससे यह एप्पल, गूगल और अन्य ब्रांड्स को कड़ी टक्कर दे सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, Samsung Galaxy G Fold के जरिए फोल्डेबल सेगमेंट को और ज्यादा एडवांस बनाने की कोशिश करेगा।

यह टेक्नोलॉजी न सिर्फ स्क्रीन एक्सपीरियंस को बेहतर बनाएगी, बल्कि प्रोडक्टिविटी और मल्टी-टास्किंग में भी नया स्टैंडर्ड सेट कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सैमसंग इस नई तकनीक से मार्केट में अपनी पकड़ और मजबूत करना चाहता है।

Leave a comment