माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला की आमदनी में इस साल 22 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। कंपनी की फाइलिंग के मुताबिक, नडेला को 2025 में करीब 96.5 मिलियन डॉलर (लगभग 850 करोड़ रुपये) का भुगतान मिला है। सैलरी और शेयरों से हुई यह कमाई उन्हें दुनिया के सबसे अधिक भुगतान पाने वाले टेक सीईओ की सूची में ले आई है।
सत्य नडेला सैलरी 2025: माइक्रोसॉफ्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सत्य नडेला की आमदनी में इस साल उल्लेखनीय बढ़ोतरी दर्ज की गई है। कंपनी द्वारा जारी 2025 की वित्तीय रिपोर्ट में बताया गया कि नडेला को कुल 96.5 मिलियन डॉलर यानी करीब 850 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया। यह राशि उनके वेतन और शेयर-आधारित बोनस से बनी है। नडेला की आय में यह 22 प्रतिशत की बढ़ोतरी माइक्रोसॉफ्ट के AI और क्लाउड कंप्यूटिंग व्यवसाय में तेजी से हुई प्रगति के कारण हुई है, जिससे कंपनी की वैल्यूएशन 4 ट्रिलियन डॉलर के करीब पहुंच गई है।
कितनी है सत्य नडेला की सैलरी?
हालांकि 850 करोड़ रुपये उनकी कुल आमदनी है, नडेला की बेसिक सैलरी केवल 22 करोड़ रुपये के करीब है। उनकी अधिकतर कमाई माइक्रोसॉफ्ट के शेयरों से होती है। कंपनी के प्रदर्शन के साथ उनके बोनस और शेयरों की वैल्यू भी बढ़ती जाती है।
AI और क्लाउड सर्विसेज के क्षेत्र में माइक्रोसॉफ्ट के अच्छे प्रदर्शन के कारण कंपनी के शेयरों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। यही वजह है कि नडेला की कुल कमाई भी हर साल नई ऊंचाइयां छू रही है।
सीईओ बनने के बाद माइक्रोसॉफ्ट में बड़ा बदलाव
सत्य नडेला ने 2014 में माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ का पद संभाला था। उनके नेतृत्व में कंपनी ने AI, Azure और Office 365 जैसे प्रोडक्ट्स पर फोकस बढ़ाया, जिससे कंपनी की वैल्यूएशन में भारी उछाल आया।
पिछले तीन सालों में माइक्रोसॉफ्ट के शेयरों की कीमत दोगुनी हो चुकी है और अब कंपनी की मार्केट वैल्यू 4 ट्रिलियन डॉलर के करीब पहुंच गई है। AI सेक्टर में कंपनी की आक्रामक रणनीति ने निवेशकों का भरोसा और मजबूत किया है।
बाकी टेक सीईओ की कमाई कितनी?
टेक इंडस्ट्री में नडेला की कमाई सबसे ऊपर है। Nvidia के सीईओ जेनसन हुआंग ने इस साल 49.9 मिलियन डॉलर (करीब 440 करोड़ रुपये) कमाए, जबकि Apple के सीईओ टिम कुक की कमाई 74.6 मिलियन डॉलर (करीब 657 करोड़ रुपये) रही।
इन आंकड़ों के मुताबिक, सत्य नडेला की आमदनी दोनों से कहीं ज्यादा है। माइक्रोसॉफ्ट के लगातार मजबूत नतीजे और AI में लीडरशिप की वजह से उनका पे पैकेज उद्योग में सबसे बड़ा बन गया है।
सत्य नडेला की बढ़ी हुई सैलरी इस बात का संकेत है कि माइक्रोसॉफ्ट की ग्रोथ और उनकी व्यक्तिगत कमाई एक-दूसरे से सीधे जुड़ी हैं। कंपनी जितना बेहतर प्रदर्शन करेगी, नडेला की आमदनी उतनी ही बढ़ती जाएगी।