Gmail का सबसे बड़ा AI अपडेट! अब ईमेल सर्च होगा पहले से आसान

🎧 Listen in Audio
0:00

Google अपने पॉपुलर ईमेल प्लेटफॉर्म Gmail में अब तक का सबसे बड़ा AI अपडेट लाने जा रहा है। इस अपडेट के बाद Gmail के सर्च इंजन को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस किया जाएगा, जिससे यूजर्स के लिए ईमेल सर्च करना बेहद आसान हो जाएगा। अब तक इनबॉक्स में सबसे ऊपर रिसेंट ईमेल दिखते थे, लेकिन इस नए अपडेट के बाद यूजर्स की प्राथमिकता के हिसाब से सबसे ज़रूरी ईमेल सबसे ऊपर नजर आएंगे।

Gmail में AI से होगा स्मार्ट सर्च इंजन

गूगल ने ऐलान किया है कि वह Gmail के सर्च इंजन को AI-पावर्ड बनाने जा रहा है। इस बदलाव के बाद ईमेल सर्च करने का तरीका पूरी तरह बदल जाएगा। अभी तक Gmail कीवर्ड-आधारित सर्च रिजल्ट्स दिखाता था, लेकिन अब AI यह समझेगा कि कौन-सा ईमेल यूजर के लिए ज्यादा महत्वपूर्ण है और उसे प्राथमिकता देगा।

बेहतर होंगे सर्च रिजल्ट्स

Gmail में आने वाली इस AI अपडेट के बाद सर्च रिजल्ट्स और भी सटीक और उपयोगी हो जाएंगे। नए फीचर में ईमेल को क्रॉनोलॉजिकल ऑर्डर में दिखाने के बजाय सबसे ज्यादा खोले गए, सबसे ज्यादा क्लिक किए गए और फ्रीक्वेंट कॉन्टैक्ट के ईमेल्स को ऊपर दिखाया जाएगा। यानी, अगर कोई मेल आपके लिए ज्यादा महत्वपूर्ण है, तो वह रिसेंट मेल्स की भीड़ में दबने के बजाय सबसे ऊपर नजर आएगा।

यूजर को मिलेगा पूरा कंट्रोल

Google इस फीचर का पूरा कंट्रोल यूजर्स के हाथों में देगा। अगर कोई यूजर AI-पावर्ड सर्च इंजन का इस्तेमाल नहीं करना चाहता, तो वह इसे बंद कर सकता है। Gmail में एक नया टॉगल बटन जोड़ा जाएगा, जिसकी मदद से यूजर्स "Most Relevant" या "Most Recent" में से किसी भी एक विकल्प को चुन सकेंगे।

रोलआउट शुरू, जल्द मिलेगा बिजनेस यूजर्स को भी

कंपनी ने इस फीचर को धीरे-धीरे रोलआउट करना शुरू कर दिया है और यह कई पर्सनल Google अकाउंट्स पर नजर आना भी शुरू हो गया है। Gmail का यह नया फीचर वेब के अलावा एंड्रॉयड और iOS ऐप में भी उपलब्ध होगा। हालांकि, अभी तक यह फीचर बिजनेस यूजर्स के लिए जारी नहीं किया गया है, लेकिन Google ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही बिजनेस अकाउंट्स में भी यह सुविधा उपलब्ध होगी।

Leave a comment