IPhone यूजर्स के लिए Google Chrome का नया अपडेट: जानें कौन सी नई सुविधाएं मिलेंगी और कैसे होंगे फायदे

IPhone यूजर्स के लिए Google Chrome का नया अपडेट: जानें कौन सी नई सुविधाएं मिलेंगी और कैसे होंगे फायदे
Last Updated: 12 घंटा पहले

गूगल ने iPhone यूजर्स के लिए अपने Chrome ब्राउज़र में कुछ बड़े अपडेट्स जारी किए हैं, जिनसे यूजर्स के वेब ब्राउज़िंग अनुभव में काफी सुधार होगा। इन अपडेट्स में नई सुविधाओं के साथ-साथ यूजर एक्सपीरियंस और प्रोडक्टिविटी को बढ़ाने के लिए कई नई टेक्नोलॉजीज को शामिल किया गया है। आइए जानते हैं कि ये अपडेट्स क्या हैं और यूजर्स को इससे क्या फायदे होंगे

1. Google Lens इंटीग्रेशन

अब iPhone यूजर्स Chrome ब्राउज़र में ही Google Lens का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस फीचर की मदद से यूजर्स टेक्स्ट और इमेज दोनों को एक साथ सर्च कर सकते हैं। उदाहरण के तौर पर, अगर आपको किसी फोटो में दिख रही ड्रेस के बारे में जानना है या किसी पेंटिंग का विवरण चाहिए, तो Google Lens से आपको इसकी पूरी जानकारी मिल जाएगी।

2. बेहतर स्टोरेज मैनेजमेंट

अब Chrome ब्राउज़र के जरिए डाउनलोड की गई फाइल्स और फोटो को सीधे Google Drive और Google Photos में सेव किया जा सकता है। फाइल्स ऑटोमेटिकली "Saved from Chrome" फोल्डर में ड्राइव में ऑर्गनाइज हो जाएंगी। इससे यूजर्स को स्टोरेज की चिंता नहीं होगी, क्योंकि अब आपके पास हर फाइल को सुरक्षित रखने का एक बेहतरीन विकल्प होगा।

कैसे करें फाइल्स को ड्राइव और Photos में सेव

Chrome में फाइल सेव करते वक्त आपको Google Drive ऑप्शन मिलेगा। इसे चुनकर आप फाइल को आसानी से ड्राइव में सेव कर सकते हैं।

यदि आप किसी फोटो को Google Photos में सेव करना चाहते हैं, तो फोटो पर लंबा दबाकर "Saved in Google Photos" ऑप्शन को चुन सकते हैं।

3. शॉपिंग के लिए बेस्ट डील्स

iPhone यूजर्स के लिए जल्द ही एक नया फीचर उपलब्ध होगा जो ऑनलाइन शॉपिंग करते वक्त बेस्ट डील्स ढूंढने में मदद करेगा। "Good Deal Now" नोटिफिकेशन अब एड्रेस बार में दिखाई देगा और इसमें प्राइस हिस्ट्री और प्राइस ट्रैकिंग जैसे उपयोगी डेटा शामिल होंगे। इस फीचर से शॉपिंग करते समय आपको सबसे अच्छे ऑफर और डिस्काउंट्स का पता चल सकेगा।

4. वन-टैप एड्रेस नेविगेशन

अब किसी भी वेबसाइट पर दिए गए एड्रेस पर एक साधारण टैप करते ही एक मिनी-मैप प्रदर्शित होगा, जिससे आपको Google Maps पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह फीचर ग्लोबली रोलआउट किया जा रहा है और इसके जरिए यूजर्स को वेब ब्राउज़िंग के दौरान अपनी नेविगेशन की जरूरतों को पूरा करने में आसानी होगी।

Google Chrome के इन नए अपडेट्स से iPhone यूजर्स को बेहतर वेब ब्राउज़िंग अनुभव मिलेगा। चाहे वो Google Lens का उपयोग हो, स्टोरेज मैनेजमेंट की सुविधा हो, शॉपिंग के लिए बेस्ट डील्स का ट्रैकिंग हो, या फिर वन-टैप एड्रेस नेविगेशन हो, ये सभी फीचर्स यूजर्स की ऑनलाइन एक्टिविटी को और भी आसान और सुविधाजनक बनाएंगे।

Leave a comment