Pune

Ahmedabad Plane Crash: तकनीकी खामी नहीं, फिर कैसे हुआ हादसा? एयर इंडिया CEO का बड़ा बयान

Ahmedabad Plane Crash: तकनीकी खामी नहीं, फिर कैसे हुआ हादसा? एयर इंडिया CEO का बड़ा बयान

एयर इंडिया फ्लाइट AI-171 क्रैश मामले में CEO कैंपबेल विल्सन ने कहा कि जांच रिपोर्ट के अनुसार ना विमान में कोई तकनीकी गड़बड़ी थी और ना ही मेंटेनेंस इश्यू। हादसे के कारणों की जांच अभी जारी है।

Ahmedabad Plane Crash: 12 जून को अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 के दुर्घटनाग्रस्त होने की घटना पर अब एयर इंडिया के सीईओ कैंपबेल विल्सन का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) की ओर से जारी की गई प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, विमान में न तो कोई मेंटेनेंस इश्यू था और न ही इंजन में कोई तकनीकी खराबी मिली है।

रिपोर्ट में क्या कहा गया

एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो की प्रारंभिक रिपोर्ट में यह स्पष्ट किया गया है कि हादसे के समय एयरक्राफ्ट के दोनों इंजन में ईंधन की आपूर्ति बंद हो गई थी। संभवतः यही कारण रहा जिससे कुछ ही सेकंड के भीतर विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। साथ ही, यह भी सामने आया कि इंजन के फ्यूल कंट्रोल स्विच बंद थे, जिसके चलते ईंधन सप्लाई बाधित हुई।

विमान और क्रू की स्थिति भी थी सामान्य

सीईओ विल्सन ने जानकारी दी कि विमान ने सभी अनिवार्य मेंटेनेंस कार्य पूरे किए थे और टेकऑफ से पहले किसी भी प्रकार की असामान्यता दर्ज नहीं की गई थी। ईंधन की गुणवत्ता सही पाई गई थी और उड़ान से पहले पायलटों ने ब्रेथलाइजर टेस्ट भी पास किए थे। उनकी मेडिकल जांच में भी किसी तरह की चिंता की बात सामने नहीं आई थी।

एयर इंडिया CEO की अपील

विल्सन ने कहा कि रिपोर्ट में किसी भी कारण या सिफारिश का उल्लेख नहीं किया गया है। ऐसे में उन्होंने सभी लोगों से आग्रह किया कि वे समय से पहले कोई निष्कर्ष न निकालें। उन्होंने बताया कि एयर इंडिया ने अपने पूरे बेड़े के विमानों की गहन जांच की है और किसी भी ऑपरेशन में किसी प्रकार की समस्या नहीं पाई गई है।

बोइंग 787 को संचालन के लिए बताया सुरक्षित

विल्सन ने बताया कि अत्यधिक सावधानी बरतते हुए एयरलाइंस के बेड़े में शामिल हर बोइंग 787 विमान की गहन जांच की गई है। सभी विमानों को संचालन के लिए उपयुक्त पाया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि फिलहाल इन विमानों को संचालन से हटाना जरूरी नहीं है।

AAIB की सिफारिशें

AAIB की जांच रिपोर्ट में न तो बोइंग 787-8 और न ही GE GNX-1B इंजन संचालकों के खिलाफ किसी तत्काल कार्रवाई की सिफारिश की गई है। रिपोर्ट फिलहाल दुर्घटना के संभावित कारणों की पहचान करने की प्रक्रिया में है।

हादसे में गई 275 लोगों की जान

12 जून को अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 बीजे मेडिकल कॉलेज से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इस हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी सहित 230 यात्री, 2 पायलट और 10 चालक दल के सदस्य मारे गए थे। इसके अलावा कॉलेज हॉस्टल और आसपास के इलाकों में भी 30 लोगों की जान गई थी। हादसे में केवल एक यात्री जीवित बच पाया। AAIB की टीम हादसे की विस्तृत जांच कर रही है। अंतिम रिपोर्ट आने के बाद ही दुर्घटना के असली कारणों का पता चलेगा। एयर इंडिया और सभी संबंधित एजेंसियां फिलहाल जांच में सहयोग कर रही हैं।

Leave a comment