Columbus

अमेरिकी हथियार निर्माताओं से यूक्रेनी अधिकारियों की मुलाकात, ट्रंप-जेलेंस्की वार्ता से पहले मिला बड़ा संकेत

अमेरिकी हथियार निर्माताओं से यूक्रेनी अधिकारियों की मुलाकात, ट्रंप-जेलेंस्की वार्ता से पहले मिला बड़ा संकेत

यूक्रेनी अधिकारी ट्रंप-जेलेंस्की वार्ता से पहले अमेरिकी हथियार कंपनियों से मिले। प्रतिनिधिमंडल ने लॉकहीड मार्टिन और रेथियॉन से टॉमहॉक मिसाइलें, वायु रक्षा प्रणालियां और ड्रोन उत्पादन समझौते पर चर्चा की। यह वार्ता रूस युद्ध के मद्देनजर अहम मानी जा रही है।

World Update: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) इस सप्ताह के अंत में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) से मिलने वाले हैं। यह मुलाकात दोनों देशों के बीच सुरक्षा सहयोग और सैन्य मदद (Military Aid) को लेकर अहम मानी जा रही है। जेलेंस्की ट्रंप से मिलने से पहले ही अपनी सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अमेरिका के प्रमुख हथियार निर्माताओं से मुलाकात कर चुके हैं।

अमेरिकी हथियार कंपनियों से मुलाकात

यूक्रेनी प्रतिनिधिमंडल की अगुआई राष्ट्रपति कार्यालय के प्रमुख आंद्री येरमक (Andriy Yermak) और प्रधानमंत्री यूलिया स्विडेंको (Yulia Svydenko) ने की। प्रतिनिधिमंडल ने लॉकहीड मार्टिन (Lockheed Martin) और रेथियॉन (Raytheon) कंपनियों के अधिकारियों से वार्ता की। येरमक ने अपने टेलीग्राम पोस्ट में बताया कि अमेरिकी कंपनियों के साथ यूक्रेन का सहयोग बढ़ रहा है।

वार्ता का उद्देश्य

येरमक ने खुलासा किया कि इस मुलाकात का उद्देश्य रूस (Russia) के साथ चल रहे युद्ध में यूक्रेन को आवश्यक सहायता प्रदान करना था। उन्होंने कहा कि यूक्रेन रूस के पूर्ण युद्ध (Full-Scale War) का प्रतिरोध करने के लिए और अधिक मदद की उम्मीद कर रहा है। यह युद्ध 24 फरवरी, 2022 से चल रहा है और इसके चलते यूक्रेन को आधुनिक हथियार प्रणालियों की आवश्यकता है।

यूक्रेन को किन हथियारों की जरूरत

येरमक के वरिष्ठ सलाहकार मायखाइलो पोडोल्याक (Mykhailo Podolyak) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया कि यूक्रेन अमेरिका से क्रूज मिसाइलें (Cruise Missiles), वायु रक्षा प्रणालियां (Air Defense Systems) और संयुक्त ड्रोन (Drone) उत्पादन समझौते चाहता है। रेथियॉन कंपनी की पैट्रियट वायु रक्षा प्रणालियां रूसी लंबी दूरी के हमलों का मुकाबला करने में यूक्रेन के लिए महत्वपूर्ण हैं। इसके अलावा टॉमहॉक क्रूज मिसाइलें (Tomahawk Cruise Missiles) यूक्रेनी सेना को रूस के भीतरी इलाकों में सटीक हमले करने में सहायता कर सकती हैं।

टॉमहॉक मिसाइलों पर केंद्रित वार्ता

आशा की जा रही है कि जेलेंस्की राष्ट्रपति ट्रंप से ओवल ऑफिस में मुलाकात के दौरान टॉमहॉक मिसाइलों की खरीद के लिए अनुरोध करेंगे। हालांकि, वाशिंगटन की ओर से इस कदम पर हिचकिचाहट जताई जा रही है। इसका कारण यह है कि इस प्रकार की मिसाइलें युद्ध को बढ़ा सकती हैं और अमेरिका तथा रूस के बीच तनाव को और गहरा कर सकती हैं।

ट्रंप की रूस को चेतावनी

डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में रूस को चेतावनी दी थी कि यदि मॉस्को (Moscow) जल्द ही युद्ध समाप्त नहीं करता है तो अमेरिका यूक्रेन को टॉमहॉक मिसाइलें भेज सकता है। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने कहा कि टॉमहॉक मिसाइलें युद्ध के मैदान की स्थिति बदलने में सक्षम नहीं हैं। वहीं, क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव (Dmitry Peskov) ने कहा कि टॉमहॉक का मुद्दा मॉस्को के लिए अत्यधिक चिंता का विषय है।

Leave a comment