Columbus

अनिल विज का तंज: कांग्रेस को RSS से वैसा डर जैसे उल्लू को रोशनी से

अनिल विज का तंज: कांग्रेस को RSS से वैसा डर जैसे उल्लू को रोशनी से

हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आरएसएस पर प्रतिबंध लगाने वाले बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी। विज ने आरएसएस को देशभक्त संगठन बताते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा और राहुल गांधी व अखिलेश यादव के बयानों पर भी जवाब दिया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के विदेश दौरे का फैसला वही करते हैं।

अनिल विज बयान RSS विवाद: हरियाणा में रविवार को कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आरएसएस पर प्रतिबंध लगाने की मांग वाले बयान पर कड़ी आपत्ति जताई। विज ने अम्बाला में मीडिया से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से डर लगता है, क्योंकि यह देशभक्ति और राष्ट्रनिर्माण में अहम भूमिका निभाता है। उन्होंने राहुल गांधी के पीएम नरेंद्र मोदी के विदेश न जाने संबंधी टिप्पणी को भी बचकाना बताया और कहा कि प्रधानमंत्री अपने कार्यक्रम खुद तय करते हैं। इसके साथ ही विज ने अखिलेश यादव की टिप्पणी पर भी पलटवार किया।

कांग्रेस और आरएसएस पर हमला

अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस आरएसएस को निशाना बनाकर जनता को गुमराह कर रही है। उनके अनुसार, आरएसएस देशहित के लिए काम करने वाली और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने वाली संस्था है। विज ने खड़गे के बयान को राजनीतिक हताशा बताया और कहा कि कांग्रेस RSS के प्रभाव और जनसमर्थन से घबराई हुई है।

खड़गे ने हाल ही में कहा था कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सच में सरदार पटेल का सम्मान करते हैं तो उन्हें आरएसएस पर प्रतिबंध लगाना चाहिए। इसी पर पलटवार करते हुए विज ने कहा कि कांग्रेस इतिहास को तोड़-मरोड़कर पेश करती है और जनता अब उसके भ्रम में आने वाली नहीं है।

राहुल गांधी पर कड़ा जवाब

राहुल गांधी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए अनिल विज ने कहा कि पीएम मोदी को कहां और कब जाना है इसका फैसला वे खुद करते हैं। राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि प्रधानमंत्री अमेरिका नहीं जा रहे क्योंकि वह डोनाल्ड ट्रंप से डरते हैं। विज ने कहा कि इस तरह की बातें राहुल गांधी की राजनीतिक अपरिपक्वता दिखाती हैं।

विज ने आगे पूछा कि राहुल गांधी बार-बार पीएम मोदी के विदेश कार्यक्रमों पर सवाल क्यों उठाते हैं। उनके अनुसार, देश की विदेश नीति और कूटनीतिक रणनीति प्रधानमंत्री की प्राथमिकताओं के अनुसार ही तय होती है।

अखिलेश यादव को भी जवाब

अखिलेश यादव द्वारा नीतीश कुमार को बीजेपी का चुनावी दूल्हा कहने पर विज ने चुटकी लेते हुए कहा कि अखिलेश को पता नहीं क्यों बार-बार दूल्हा याद आ रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे बयान गंभीर राजनीतिक चर्चा को हल्का बनाते हैं और जनता ऐसे बयानबाजियों को पसंद नहीं करती।

विज ने कहा कि विपक्ष मुद्दों पर बहस करने के बजाय व्यक्तिगत टिप्पणियों पर उतर आता है, जो लोकतांत्रिक विमर्श के लिए ठीक नहीं है। उनके अनुसार, जनता विकास और सुशासन पर चर्चा चाहती है।

Leave a comment