दुबई में खेले गए एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है। यह मामला अब सीधे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) तक पहुँच गया है।
स्पोर्ट्स न्यूज़: दुबई में खेले गए एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच मैदान पर शुरू हुआ विवाद अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तूल पकड़ चुका है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पाकिस्तान के दो खिलाड़ियों तेज गेंदबाज हारिस रऊफ और बल्लेबाज साहिबजादा फरहान के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) में आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई है। वहीं, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने भी भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव के खिलाफ पलटवार शिकायत की है।
BCCI की शिकायत: भड़काऊ इशारों पर आपत्ति
21 सितंबर को दुबई में खेले गए सुपर-4 मैच के दौरान हारिस रऊफ और साहिबजादा फरहान के व्यवहार को लेकर भारतीय बोर्ड ने कड़ी आपत्ति जताई।हारिस रऊफ पर आरोप है कि उन्होंने गेंदबाजी के दौरान ऐसा इशारा किया मानो विमान को गिरते हुए दिखाया जा रहा हो। माना जा रहा है कि यह इशारा भारतीय सेना की कार्रवाई का मजाक उड़ाने के लिए था। इसके अलावा, उन्होंने भारतीय बल्लेबाजों शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल भी किया।
साहिबजादा फरहान ने अपने अर्धशतक के बाद बल्ले को मशीनगन की तरह चलाने का जश्न मनाया। सोशल मीडिया पर इसे ‘आक्रामक और भड़काऊ’ करार दिया गया। BCCI का कहना है कि दोनों खिलाड़ियों ने खेल भावना के खिलाफ जाकर गंभीर रूप से आपत्तिजनक हरकतें की हैं। यदि ICC की आचार संहिता के तहत आरोप साबित हुए तो इन पर भारी जुर्माना, मैच बैन या दोनों सजा दी जा सकती है।
PCB का पलटवार: सूर्यकुमार यादव पर शिकायत
दूसरी तरफ, PCB ने भी भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव के खिलाफ ICC में शिकायत दर्ज कराई है। PCB का आरोप है कि 14 सितंबर को पाकिस्तान पर जीत दर्ज करने के बाद सूर्यकुमार ने कहा था कि उनकी जीत भारतीय सेना और पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों को समर्पित है। पाकिस्तानी बोर्ड का कहना है कि यह बयान क्रिकेट में राजनीति लाने के बराबर है।
हालांकि, विशेषज्ञों का मानना है कि PCB की शिकायत समयसीमा के भीतर की गई या नहीं, यह देखना होगा। यदि शिकायत देरी से की गई है तो ICC उसे खारिज भी कर सकता है।