एशिया कप 2025 के ग्रुप-बी के आखिरी मुकाबले में श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराकर सुपर-4 में अपनी जगह बना ली। हालांकि इस जीत के बीच श्रीलंका टीम के युवा ऑलराउंडर दुनिथ वेल्लालागे के लिए एक बेहद दुखद खबर भी सामने आई।
स्पोर्ट्स न्यूज़: Asia Cup 2025 के ग्रुप-बी का आखिरी मुकाबला श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में श्रीलंका ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट से जीत दर्ज की और सुपर-4 (Super-4) में अपनी जगह पक्की कर ली। लेकिन जीत के तुरंत बाद श्रीलंकाई ऑलराउंडर दुनिथ वेल्लालागे (Dunith Wellalage) के लिए एक बेहद दुखद खबर आई। मैच खत्म होने के बाद उन्हें पता चला कि उनके पिता सुरंगा वेल्लालागे का निधन हो गया है। इस खबर से दुनिथ टूट गए और तुरंत अपने घर लौट गए।
पिता के निधन की खबर सुनकर भावुक हुए दुनिथ
22 साल के युवा ऑलराउंडर दुनिथ वेल्लालागे श्रीलंका की टीम का अहम हिस्सा हैं। 18 सितंबर की सुबह उनके पिता का निधन हो गया था, लेकिन टीम मैनेजमेंट ने उन्हें यह जानकारी मुकाबला खत्म होने के बाद दी। मैच के बाद जब यह खबर दुनिथ तक पहुंची, तो श्रीलंका का पूरा सपोर्ट स्टाफ उन्हें संभालता हुआ नजर आया।
दुनिथ के लिए यह समय बेहद कठिन है क्योंकि वे अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे थे और उसी दौरान अपने पिता को खोने का दुख सहना पड़ा।
दुनिथ का अफगानिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन
अफगानिस्तान के खिलाफ इस मुकाबले में दुनिथ वेल्लालागे का प्रदर्शन खास नहीं रहा। उन्होंने अपने 4 ओवरों की गेंदबाजी में 49 रन खर्च किए और केवल 1 विकेट हासिल कर पाए। उनकी गेंदबाजी के दौरान एक ओवर में अफगानिस्तान के अनुभवी ऑलराउंडर मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) ने 5 छक्के जड़ दिए। यह उनके लिए मैदान पर बेहद मुश्किल पल था, और मैच खत्म होते ही निजी जिंदगी की यह दुखद खबर उनके लिए और बड़ा झटका बन गई।
मैच की बात करें तो अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। उनकी शुरुआत खराब रही, लेकिन मोहम्मद नबी की तूफानी पारी ने टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। अफगानिस्तान ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 169 रन बनाए। नबी ने सिर्फ 22 गेंदों पर 60 रन जड़े, जिसमें 6 छक्के और 3 चौके शामिल थे।
कप्तान राशिद खान ने भी 23 गेंदों पर 24 रन का योगदान दिया। श्रीलंका की तरफ से गेंदबाजी में नुवान तुषारा (Nuwan Thushara) सबसे सफल रहे, जिन्होंने 4 विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने दमदार बल्लेबाजी की। कुसल मेंडिस ने 52 गेंदों पर 74 रन की मैच-विजेता पारी खेली। उनके अलावा कुसल परेरा (28 रन, 20 गेंद) और कामिंदु मेंडिस (26 रन, 13 गेंद) ने भी अहम योगदान दिया। श्रीलंका ने 18.4 ओवर में 171 रन बनाकर मुकाबला 6 विकेट से जीत लिया और सुपर-4 में प्रवेश कर लिया।