Columbus

अयोध्या दीपोत्सव: 18 अक्टूबर से रूट डायवर्जन, भारी वाहनों पर प्रतिबंध

अयोध्या दीपोत्सव: 18 अक्टूबर से रूट डायवर्जन, भारी वाहनों पर प्रतिबंध

अम्बेडकरनगर / अयोध्या — अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियों के मद्देनजर कल यानी 18 अक्टूबर की रात्रि 12 बजे से विशेष ट्रैफ़िक प्रबंधन लागू किया जाएगा। इस दौरान भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह बंद रहेगा और उन्हें नए मार्गों के माध्यम से भेजा जाएगा।

डायवर्जन की मुख्य बातें

गोरखपुर-आजमगढ़ से अयोध्या जाने वाले वाहन अब पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के रास्ते डायवर्ट होंगे। संतकबीरनगरबस्ती मार्ग से आने वाली भारी गाड़ियाँ घनघटा → बिढ़हर घाट → रामनगर होते हुए न्यौरीजलालपुर होकर आगे जाएँगी।

आजमगढ़ / बसखारी से अयोध्या जाने वाली गाड़ियाँ न्यौतरिया बाईपास → अकबरपुर होते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का रुख करेंगी।

अकबरपुर शहर में मालीपुर रोड बाईपास, जलालपुर रोड बाईपास, बसखारी रोड न्यौतरिया बाईपास, टांडा रोड कटरिया ‒ ये सभी डायवर्जन रूट बनेंगे।

धनतेरस और दीपावली के दिन विशेष रूप से शहजादपुर चौक मार्ग पर वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। इस मार्ग पर पैदल आवागमन को ही अनुमति होगी।

Leave a comment