टाइगर श्रॉफ की एक्शन थ्रिलर 'बागी 4' का पहला टीजर रिलीज हो गया है, जो फैंस के बीच भारी उत्साह पैदा कर रहा है। इस टीजर में टाइगर एकदम खौफनाक और जबरदस्त अवतार में नजर आ रहे हैं, जो पहले कभी देखने को नहीं मिला।
एंटरटेनमेंट: टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘बागी 4’ का टीजर रिलीज हो चुका है, जिसने दर्शकों के दिलों की धड़कनें बढ़ा दी हैं। यह एक्शन-थ्रिलर फिल्म खून-खराबे और तेज़ मारकाट से भरपूर दिख रही है। इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ के अलावा संजय दत्त, सोनम बाजवा और हरनाज संधू भी मुख्य भूमिका में हैं। टीजर ने यह साफ कर दिया है कि ‘बागी 4’ अपने पूर्ववर्ती पार्ट्स से कहीं ज्यादा खौफनाक, हिंसक और दिलचस्प होगी।
खून-खराबे से भरपूर यह टीजर इस फ्रेंचाइजी की पिछली फिल्मों से भी ज्यादा तीव्र और थ्रिलिंग होने का संकेत देता है। टाइगर के फैंस अब इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
बागी 4 का टीजर की एक झलक
लगभग 1 मिनट 49 सेकंड के इस टीजर में टाइगर श्रॉफ का नया और खौफनाक अवतार देखने को मिलता है। वह इस बार पहले से ज्यादा खूनी, खतरनाक और हिंसक नजर आ रहे हैं। टीजर की शुरुआत टाइगर श्रॉफ की आवाज़ से होती है, जिसमें वे कहते हैं कि उनका प्यार या तो खतरे में है या फिर वह मर चुका है। इसके बाद वे अपने खोए हुए प्यार का बदला लेने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार नजर आते हैं।
टीजर में संजय दत्त भी एक खतरनाक और खौफनाक विलेन की भूमिका में दिखाई दे रहे हैं, जो टाइगर श्रॉफ के सामने आकर उनके मिशन को चुनौती देते हैं। सोनम बाजवा और हरनाज संधू भी इस क्रू में शामिल हैं, जो अपनी एक्शन भूमिकाओं से कहानी में दम जोड़ते हैं। सभी कलाकारों की एक्शन सीन्स काफी दमदार और जबरदस्त लग रहे हैं।
टाइगर श्रॉफ का खौफनाक अवतार
टाइगर श्रॉफ की हर फिल्म में उनके एक्सपर्ट एक्शन कौशल को देखकर फैंस उत्साहित रहते हैं, और ‘बागी 4’ में उनका यह नया अवतार उनकी एक्टिंग और स्टंट्स के फैंस को जरूर चौंकाएगा। इस बार उनका किरदार बेहद तीव्र, खूनी और हिंसक है। उनकी हरकतें दर्शाती हैं कि वे किसी भी कीमत पर अपने खोए हुए प्यार की खातिर लड़ाई लड़ने से पीछे नहीं हटेंगे।
टाइगर ने अपने सोशल मीडिया पर टीजर शेयर करते हुए लिखा है, हर आशिक एक विलेन है.. कोई बच नहीं सकता। कोई दया नहीं। खुद को संभालो – एक खूनी, हिंसक प्रेम कहानी शुरू होती है, बागी 4 का टीजर आउट।
बागी फ्रेंचाइजी की चार बड़ी फिल्मों में चौथा अध्याय
‘बागी 4’ इस फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म है, जो 2016 में शुरू हुई। पहली फिल्म के बाद 2018 में दूसरी और 2020 में तीसरी फिल्म रिलीज हुईं, जो बॉक्स ऑफिस पर हिट रहीं। इन फिल्मों ने भारतीय एक्शन फिल्म जगत में अपनी खास जगह बनाई है। अब चौथी फिल्म के साथ टाइगर श्रॉफ एक नए, अधिक खतरनाक और हिंसक रोल में नजर आ रहे हैं।
‘बागी 4’ को निर्देशित किया है ए. हर्ष ने, जबकि साजिद नाडियाडवाला इस फिल्म के निर्माता हैं। यह फिल्म 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार है क्योंकि यह एक्शन और थ्रिलर से भरपूर होगी।