Pune

BBL 2025-26: 14 दिसंबर से शुरू होगी धमाकेदार T20 लीग, शेड्यूल जारी

BBL 2025-26: 14 दिसंबर से शुरू होगी धमाकेदार T20 लीग, शेड्यूल जारी

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बिग बैश लीग 2025-26 (BBL) के 15वें सीजन का आधिकारिक शेड्यूल आखिरकार 3 जुलाई को जारी कर दिया। इस शेड्यूल के मुताबिक, टूर्नामेंट की शुरुआत 14 दिसंबर से होगी, जबकि इसका फाइनल मुकाबला 25 जनवरी को खेला जाएगा। 

स्पोर्ट्स न्यूज़: क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। ऑस्ट्रेलिया में हर साल खेले जाने वाली मशहूर फ्रेंचाइजी टी20 लीग बिग बैश लीग (BBL) के 15वें सीजन का पूरा शेड्यूल आखिरकार जारी कर दिया गया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 3 जुलाई को अधिकारिक ऐलान करते हुए बताया कि BBL 2025-26 का आगाज 14 दिसंबर से होगा, जबकि इसका फाइनल मुकाबला 25 जनवरी 2026 को खेला जाएगा।

BBL के 15वें सीजन को लेकर पहले से जबरदस्त चर्चाएं थीं, क्योंकि इस बार ऑस्ट्रेलिया में इसी समय एशेज सीरीज भी खेली जाएगी। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम के बड़े-बड़े खिलाड़ी ज्यादा समय तक BBL का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। जानकारी के मुताबिक एशेज के चलते ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट प्लेयर सिर्फ शुरुआती 2 हफ्ते ही BBL में खेल सकेंगे।

एशेज की वजह से स्टार खिलाड़ियों की सीमित मौजूदगी

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्पष्ट किया कि इस बार एशेज का आखिरी टेस्ट मैच 8 जनवरी को खत्म होगा। इसके बाद ही ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट क्रिकेटर BBL के आखिरी 10 दिन और नॉकआउट मैचों में हिस्सा ले पाएंगे। इसका मतलब डेविड वॉर्नर, मार्नस लाबुशेन, उस्मान ख्वाजा जैसे कई नामी खिलाड़ी टूर्नामेंट के शुरुआती मैचों में नजर नहीं आएंगे।

44 मैचों का जबरदस्त रोमांच

BBL 2025-26 में कुल 44 मुकाबले खेले जाएंगे, जिसमें लीग स्टेज और प्लेऑफ के मैच शामिल हैं। इस बार सभी टीमें लीग के पहले 10 दिन में कम से कम एक-एक घरेलू मुकाबला खेलेंगी, ताकि फैंस को हर शहर में शुरुआती एक्साइटमेंट देखने को मिले। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 14 दिसंबर को पर्थ स्कॉर्चर्स और सिडनी सिक्सर्स के बीच खेला जाएगा, जो इस लीग की सबसे सफल टीमों में गिनी जाती हैं। 

इसके अलावा क्वालीफायर मुकाबला 20 जनवरी को, चैलेंजर 21 जनवरी को और नॉकआउट 23 जनवरी को होगा। फाइनल मुकाबला 25 जनवरी को खेला जाएगा। हालांकि प्लेऑफ के वेन्यू की घोषणा बाद में की जाएगी।

इंटरनेशनल सितारों से सजीगी लीग

इस सीजन BBL में वर्ल्ड क्रिकेट के कई दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा लेने जा रहे हैं, जिसमें पाकिस्तान के बाबर आजम और शाहीन शाह अफरीदी जैसे बड़े नाम शामिल हैं। इनके अलावा वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के कई धमाकेदार खिलाड़ी भी अपनी फ्रेंचाइजी टीमों का हिस्सा बनने जा रहे हैं। इससे लीग का रोमांच और भी ज्यादा बढ़ने वाला है।

चूंकि ऑस्ट्रेलिया में दिसंबर-जनवरी के दौरान कई बार मौसम चुनौती बन जाता है, इसलिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सभी स्टेडियमों में अतिरिक्त कवर, सुपर सॉपर और मॉडर्न ड्रेनेज सिस्टम की व्यवस्था की है, ताकि बारिश से मैच बाधित होने की स्थिति में जल्द खेल शुरू कराया जा सके।

BBL ऑस्ट्रेलिया ही नहीं, बल्कि दुनिया भर में सबसे लोकप्रिय टी20 लीगों में गिनी जाती है। यहां का हाई ऑक्टेन एंटरटेनमेंट, बड़े-बड़े छक्के, युवा खिलाड़ियों का जोश और इंटरनेशनल सितारों का अनुभव फैंस को खूब पसंद आता है। पिछले सीजन में भी कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले थे और इस बार शेड्यूल में प्लेऑफ को और दिलचस्प बनाने की कोशिश की गई है।

बीबीएल 2025-26 सीजन का पूरा शेड्यूल

Leave a comment