बिहार चुनाव 2025 के लिए NDA ने सीट बंटवारे का ऐलान किया, जिसमें BJP और JDU 101-101 सीटों पर लड़ेंगी। पप्पू यादव ने नीतीश कुमार पर तंज कसा कि चुनाव के बाद उन्हें NDA में ही आना पड़ेगा।
Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर एनडीए (NDA) ने सीट शेयरिंग का ऐलान कर दिया है। इस बार जदयू (JDU) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) बराबर-बराबर 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी। वहीं लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) को 29 सीटें दी गई हैं। इसके अलावा जीतनराम मांझी की हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा और उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक समता पार्टी को 6-6 सीटों पर चुनाव लड़ने का मौका मिला है। इस बंटवारे के बाद बिहार की राजनीतिक जमीन पर चर्चाओं का दौर तेज हो गया है।
पप्पू यादव ने ली चुटकी, बोले – ‘नीतीश कुमार साफ हो गए’
पूर्णिया से निर्दलीय सांसद और जन अधिकार पार्टी के प्रमुख पप्पू यादव ने एनडीए की सीट शेयरिंग पर तंज कसते हुए कहा, “नीतीश कुमार साफ हो गए। चुनाव के बाद उन्हें इधर ही आना पड़ेगा क्योंकि वहां वे मुख्यमंत्री नहीं बन पाएंगे।” उन्होंने आगे कहा कि “अगर JDU को उधर खत्म किया जाएगा तो हम उनका स्वागत करेंगे।”
महागठबंधन की सीट शेयरिंग पर भी बढ़ी चर्चा
इधर महागठबंधन (Grand Alliance) में सीटों के बंटवारे को लेकर भी चर्चाएं तेज हैं। सूत्रों के अनुसार, जल्द ही महागठबंधन के भीतर सीटों के वितरण की आधिकारिक घोषणा हो सकती है। वहीं पप्पू यादव का एक ट्वीट भी इस समय चर्चा में है, जिसमें उन्होंने लिखा, “यही रात अंतिम, यही रात भारी।” उनके इस ट्वीट को लेकर राजनीतिक गलियारों में कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं कि वे किस ओर इशारा कर रहे हैं।
पप्पू यादव ने दी सफाई
बिहार की राजनीति में वीआईपी पार्टी के नेता मुकेश सहनी की नाराजगी की खबरें भी सामने आ रही हैं। बताया जा रहा है कि उन्हें मिलने वाली सीटों को लेकर वे असंतुष्ट हैं। हालांकि इस पर पप्पू यादव ने कहा कि महागठबंधन में किसी तरह की नाराजगी नहीं है। सब कुछ बातचीत से सुलझ जाएगा। उन्होंने कहा कि “हम सब एक साथ हैं और बिहार के विकास के लिए मिलकर चुनाव लड़ेंगे।”
कांग्रेस ने दिया भरोसा
महागठबंधन के भीतर सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने स्पष्ट किया कि “कोई पेंच नहीं फंसा है। मुलाकात होगी तभी सीटों का बंटवारा घोषित होगा। भाजपा यह सोच रही है कि कोई मतभेद है, लेकिन ऐसा कुछ नहीं है।”
पवन खेड़ा ने कहा कि सभी दल एकजुट हैं और भाजपा की उम्मीदों पर पानी फिर चुका है। उन्होंने कहा कि “हम सभी दल एक साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं। महागठबंधन का उद्देश्य बिहार को नई दिशा देना है।”
LJP के प्रमुख चिराग पासवान को 29 सीटें दिए जाने से यह साफ है कि एनडीए ने युवा वोट बैंक को ध्यान में रखा है। चिराग ने पिछले चुनाव में एनडीए से अलग राह चुनी थी, लेकिन इस बार उन्होंने वापसी की है।