Columbus

भारत को 'डेड इकोनॉमी' बताने पर राहुल गांधी पर भड़के रिजिजू, कांग्रेस में भी छिड़ा मतभेद

भारत को 'डेड इकोनॉमी' बताने पर राहुल गांधी पर भड़के रिजिजू, कांग्रेस में भी छिड़ा मतभेद

राहुल गांधी के 'डेड इकोनॉमी' बयान पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ऐसे बयान देश की छवि को नुकसान पहुंचाते हैं और विपक्षी नेता को जिम्मेदारी से बोलना चाहिए।

Dead Economy: केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा भारत की अर्थव्यवस्था को लेकर दिए गए विवादास्पद बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जैसे वरिष्ठ नेता से इस तरह की गैर-ज़िम्मेदाराना टिप्पणी की उम्मीद नहीं की जाती। रिजिजू ने कहा कि यह बयान केवल प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री पर हमला नहीं है, बल्कि देश की वैश्विक छवि को नुकसान पहुंचाने वाला है।

ट्रंप के बयान का समर्थन कर फंसे राहुल गांधी

हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और रूस की अर्थव्यवस्थाओं को "डेड इकोनॉमी" करार दिया था। इस पर राहुल गांधी ने ट्रंप के बयान का समर्थन करते हुए कहा था, "ट्रंप ने जो कहा वो तथ्य है। सबको यह मालूम है, बस प्रधानमंत्री मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को छोड़कर।" इस बयान के बाद सियासत गरमा गई।

'ऐसे बयान देश के सम्मान को चोट पहुंचाते हैं'

रिजिजू ने कहा, "राहुल गांधी को समझना चाहिए कि वह कोई छोटे नेता नहीं हैं। वह लोकसभा में नेता विपक्ष हैं। जब वे इस तरह का बयान देते हैं, तो पूरी दुनिया इसे गंभीरता से लेती है। देश के सम्मान को बनाए रखना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।"

भाजपा नेताओं का पलटवार

रिजिजू के अलावा भाजपा आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने भी राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, "डेड अगर कुछ है, तो वह राहुल गांधी की राजनीतिक विश्वसनीयता और विरासत है।" उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी भारत की छवि को अंतरराष्ट्रीय मंच पर कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं।

कांग्रेस के भीतर भी मतभेद

राहुल गांधी के बयान से कांग्रेस के भीतर भी असहमति सामने आई है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशि थरूर, राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला और सांसद कार्ति चिदंबरम ने ट्रंप के बयान की आलोचना की और राहुल के रुख से किनारा किया। इन नेताओं का मानना है कि भारत की अर्थव्यवस्था को डेड कहना न केवल तथ्यात्मक रूप से गलत है, बल्कि गैर-जिम्मेदाराना भी है।

Leave a comment