'बिग बॉस 12' की कंटेस्टेंट सबा खान ने जोधपुर के बिजनेसमैन वसीम नवाब से निकाह किया है। दोनों ने इसी साल अप्रैल में शादी की थी, लेकिन इस खुशखबरी को अब तक सार्वजनिक नहीं किया था। अब सबा ने अपनी शादी की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।
एंटरटेनमेंट: टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 12’ की चर्चित कंटेस्टेंट सबा खान ने जोधपुर के बिजनेसमैन वसीम नवाब से अपनी शादी की खबर फैंस के साथ साझा की। सबा और वसीम ने अप्रैल 2025 में शादी की थी, लेकिन इसे निजी रखा और अब पांच महीने बाद अपनी खूबसूरत निकाह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं।
सबा खान ने इन तस्वीरों में लाल जोड़े में खुद को बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस अंदाज में दिखाया। तस्वीरों में उनका उत्साह और खुशी साफ झलक रही है। शादी की इस निजी और प्राइवेट सेरेमनी में केवल परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त ही शामिल हुए।
एक्ट्रेस सबा ने शादी की तस्वीरें शेयर की
तस्वीरें शेयर करते हुए सबा खान ने लिखा, अल्हम्दुलिल्लाह। कुछ दुआएं तब तक चुपचाप गले लगाई जाती हैं जब तक दिल उन्हें बताने को तैयार न हो जाए। आज कृतज्ञता और विश्वास के साथ, मैं आप सभी के साथ अपनी निकाह जर्नी शेयर कर रही हूं। जिस लड़की को आपने बिग बॉस में इतना सपोर्ट किया और खूब सारा प्यार दिया, उसने अब अपनी लाइफ के एक नए खूबसूरत चैप्टर को शुरू किया है। निकाह की इस पवित्र जर्नी की शुरुआत में आपके आशीर्वाद और प्रार्थनाओं की जरूरत है।
सबा का यह संदेश उनके फैंस के लिए भावुक और प्रेरणादायक है। उन्होंने बताया कि यह नया अध्याय उनके जीवन में खास अहमियत रखता है और अब वह अपने निजी जीवन को खुशियों से भरपूर बनाने की ओर अग्रसर हैं।
सबा और वसीम का निकाह
सबा और वसीम का निकाह जोधपुर में एक प्राइवेट सेरेमनी के तहत संपन्न हुआ। वसीम नवाब एक प्रतिष्ठित नवाब परिवार से ताल्लुक रखते हैं। शादी में केवल करीबी रिश्तेदार और दोस्त ही शामिल हुए। सबा की बहन सोमी खान भी अपने पति के साथ समारोह में उपस्थित रहीं। सबा खान की बहन सोमी खान ने साल 2024 में राखी सावंत के पूर्व पति आदिल खान दुर्रानी से शादी की थी, जो उस समय काफी सुर्खियों में रही थी। यह दोनों बहनों के परिवार और सोशल सर्कल में खास इवेंट्स का हिस्सा रहा।
इंटरव्यू में सबा खान ने बताया कि शादी को गुपचुप रखने का कारण उनकी निजी जिंदगी और प्रोफेशनल करियर को संतुलित रखना था। उन्होंने कहा, अब जब मेरी जिंदगी पूरी तरह व्यवस्थित हो गई है और मैं कमबैक करने वाली हूं, तो यह खुशखबरी साझा करने का सही समय था।” शादी के बाद से सबा खान अपने नए परिवार के साथ जयपुर में समय बिता रही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि फैंस का प्यार और आशीर्वाद उनके लिए हमेशा प्रेरणास्त्रोत रहा है।
सबा खान ने 'बिग बॉस 12' में अपनी मजबूत पर्सनालिटी, आत्मविश्वास और दोस्ताना स्वभाव के कारण दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया। उनके फैंस उन्हें शो के दौरान काफी पसंद करते थे। अब शादी के बाद भी उनकी फैन फॉलोइंग और सोशल मीडिया पर सक्रियता बरकरार है।