टीवी का सबसे चर्चित और विवादों में घिरा रहने वाला रियलिटी शो 'बिग बॉस' अब एक बार फिर नए सीजन के साथ लौटने को तैयार है। सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाला यह शो अपने 19वें सीजन में एंटरटेनमेंट का नया डोज़ देने वाला है।
एंटरटेनमेंट: सलमान खान का सुपरहिट रियलिटी शो बिग बॉस 19 जल्द ही टीवी स्क्रीन पर धमाकेदार वापसी के लिए तैयार है। इस बार शो में सिर्फ सेलेब्स ही नहीं, बल्कि कंट्रोवर्सी क्वीन भी घर का हिस्सा बनने जा रही हैं। ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो के मेकर्स ने भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार युजवेंद्र चहल की एक्स वाइफ धनश्री वर्मा को शो में लाने का फैसला किया है। अगर ये डील फाइनल होती है तो बिग बॉस के इस सीजन में ड्रामा, रोमांच और टीआरपी की बल्ले-बल्ले होना तय है।
क्यों खास होगी धनश्री की एंट्री?
धनश्री वर्मा प्रोफेशन से डेंटिस्ट, डांसर और डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं। युजवेंद्र चहल से उनकी शादी और फिर 2024 में तलाक की खबर ने उन्हें सुर्खियों में ला दिया था। इसके बाद चहल के आरजे महवश के साथ बढ़ती नजदीकियों ने इस रिश्ते को और चर्चित बना दिया। ऐसे में अगर धनश्री बिग बॉस के घर में आती हैं, तो फैंस को उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ी बहुत सी अनकही बातें जानने का मौका मिलेगा — जैसे:
- चहल से तलाक की असली वजह
- तलाक के बाद की मानसिक स्थिति
- नए रिश्तों पर उनकी राय
- क्या वह अब भी चहल से संपर्क में हैं?
TRP के लिए मास्टरस्ट्रोक!
बिग बॉस एक ऐसा शो है जो कंट्रोवर्सी और इमोशनल कनेक्ट पर सबसे ज्यादा चलता है। धनश्री की एंट्री इन दोनों पहलुओं को जोड़ सकती है। जिस तरह से पिछले सीजन में मानवीर गुर्जर, कविता कौशिक या करण कुंद्रा जैसे कंटेस्टेंट्स ने शो को टीआरपी दिलाई, वैसी ही उम्मीद अब धनश्री से की जा रही है। उधर, रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया है कि धनश्री के आने से चहल और उनकी मौजूदा गर्लफ्रेंड आरजे महवश को लेकर भी कुछ अनजाने पहलुओं पर चर्चा हो सकती है। दर्शक इस कथित "लव ट्राएंगल" में और गहराई जानने के लिए बेताब होंगे।
बिग बॉस 19 में ये सितारे भी हो सकते हैं शामिल
- राज कुंद्रा (बिजनेसमैन और शिल्पा शेट्टी के पति)
- अपूर्वा मखीजा (इन्फ्लुएंसर)
- धीरज धूपर (टीवी एक्टर)
- मुनमुन दत्ता (बबीता जी - तारक मेहता...)
- लता सबरवाल (ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम)
- गौरव तनेजा (फ्लाइंग बीस्ट)
- फैसल शेख (Mr Faisu)
- कनिका मान, राम कपूर, खुशी दुबे और अन्य
हालांकि चैनल की ओर से अभी तक कंटेस्टेंट्स की कोई ऑफिशियल पुष्टि नहीं की गई है। सूत्रों के अनुसार बिग बॉस 19 का प्रीमियर अगस्त 2025 के पहले सप्ताह में होने की संभावना है। शो हमेशा की तरह कलर्स टीवी और JioCinema पर प्रसारित किया जाएगा। सलमान खान एक बार फिर इस सीजन को होस्ट करेंगे।