भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी ने हाल ही में 'कौन बनेगा करोड़पति 17' (KBC 17) के जूनियर सेगमेंट में आए 10 साल के प्रतियोगी इशित भट्ट पर अपनी नाराज़गी जताई है। रानी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि इस तरह का व्यवहार देखकर उन्हें शर्मिंदगी हो रही है।
एंटरटेनमेंट न्यूज़: भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी हर मुद्दे पर अपनी स्पष्ट राय रखती हैं, चाहे वह राजनीति हो या सिनेमा। हाल ही में उन्होंने अमिताभ बच्चन के शो 'केबीसी' में दिखाए गए एक बच्चे को लेकर अपनी शर्मिंदगी जताई। रानी ने कहा कि "कर ये रहा है और मुझे शर्म आ रही है"। दरअसल, केबीसी 17 में हॉट सीट पर बैठे 10 साल के बच्चे ने अमिताभ बच्चन के सामने बहुत कॉन्फिडेंट होकर सवालों के जवाब देना शुरू कर दिए, बिना विकल्प सुने ही। इतना ही नहीं, खुद अमिताभ बच्चन ने बच्चे के सामने माथा पकड़ लिया।
KBC 17 में हुआ विवाद
रिपोर्ट्स के अनुसार, KBC 17 के हॉट सीट पर बैठे इशित भट्ट ने अमिताभ बच्चन के सामने सवालों के जवाब देते समय बिना ऑप्शन सुने ही जवाब देना शुरू कर दिया। उन्होंने शो की शुरुआत में ही अमिताभ को कहा, "मुझे नियम बताने मत बैठना, मुझे पहले से सब पता है।" इसके बाद सोशल मीडिया पर इशित के व्यवहार की कड़ी आलोचना शुरू हो गई।
रानी चटर्जी ने वीडियो देखकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, यह कैसी शिक्षा है? बुरा लग रहा है कि ये हमारी आने वाली जनरेशन है। अब मेरे घर के बच्चे मुझे ज्यादा तमीज़ वाले लग रहे हैं... कर ये रहा है और शर्म मुझे आ रही है।
सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग
इशित के माता-पिता और बच्चे को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। यूजर्स ने सवाल उठाया कि इतनी कम उम्र में बच्चे को किस प्रकार की परवरिश दी जा रही है। शो में पहले आए अन्य बच्चे और बड़े प्रतियोगी सभी ने अमिताभ बच्चन का सम्मान किया, लेकिन इशित का व्यवहार इस समय चर्चा का केंद्र बन गया।
शो में अमिताभ बच्चन भी इशित के कॉन्फिडेंट अंदाज और बिना ऑप्शन के जवाब देने पर थोड़ा चौंकते नजर आए। हालांकि उन्होंने संयम से बच्चे की बातें सुनीं और किसी भी तरह का प्रतिक्रिया गुस्से में नहीं दी।