Columbus

‘थामा’ का नया गाना ‘पॉइजन बेबी’ रिलीज: मलाइका अरोड़ा के ठुमकों ने मचाया तहलका

‘थामा’ का नया गाना ‘पॉइजन बेबी’ रिलीज: मलाइका अरोड़ा के ठुमकों ने मचाया तहलका

आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की आगामी फिल्म 'थामा' इस दिवाली के मौके पर रिलीज होने वाली है। फिल्म के मेकर्स ने हाल ही में इसका नया सॉन्ग 'पॉइजन बेबी' जारी किया है। इस गाने में मलाइका अरोड़ा के डांस मूव्स ने दर्शकों का ध्यान खींचा है और इसे देखकर फैंस काफी उत्साहित हैं। 

एंटरटेनमेंट न्यूज़: बॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘थामा’ (Thama) का पहला पार्टी ट्रैक ‘पॉइजन बेबी’ (Poison Baby) रिलीज हो गया है, और रिलीज के कुछ ही घंटों में यह सोशल मीडिया पर छा गया है। इस गाने में बॉलीवुड डीवा मलाइका अरोड़ा अपनी ग्लैमरस अदाओं और जबरदस्त डांस मूव्स से दर्शकों को दीवाना बना रही हैं। गाने के साथ-साथ फिल्म की स्टारकास्ट आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना भी चर्चा में हैं। फिल्म ‘थामा’ इस साल दिवाली, 21 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

‘पॉइजन बेबी’ बना नया डांस एंथम

‘थामा’ के मेकर्स दिनेश विजन और अमर कौशिक ने सोमवार को ‘पॉइजन बेबी’ गाने को आधिकारिक रूप से जारी किया। 3 मिनट 2 सेकेंड के इस वीडियो में मलाइका अरोड़ा का स्टाइलिश और एनर्जेटिक अवतार लोगों को बेहद पसंद आ रहा है। डांस फ्लोर पर उनके मूव्स और एक्सप्रेशन ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह बॉलीवुड की सर्वश्रेष्ठ डांसरों में से एक हैं।

इस गाने में रश्मिका मंदाना भी मलाइका के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आ रही हैं। दोनों की केमिस्ट्री और डांस को लेकर फैंस सोशल मीडिया पर जमकर तारीफें कर रहे हैं। वहीं, आयुष्मान खुराना भी गाने में एक स्पेशल अपीयरेंस देते हैं, जिसने दर्शकों के उत्साह को और बढ़ा दिया है।

गाने का म्यूजिक और टीम

‘पॉइजन बेबी’ को अपनी दमदार आवाज़ से सजाया है जैस्मीन सैंडलस, सचिन-जिगर और दिव्या कुमार ने। इस गाने के बोल मशहूर गीतकार अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं, जबकि संगीत दिया है हिट जोड़ी सचिन-जिगर ने। गाने का म्यूजिक वीडियो पूरी तरह स्टाइलिश, रंगीन और मॉडर्न टच से भरपूर है, जिसमें पार्टी वाइब और एनर्जी दोनों का शानदार मिश्रण देखने को मिलता है। 

सिनेमैटोग्राफी और डांस कोरियोग्राफी भी उच्च स्तर की है, जो इसे बॉलीवुड के हाल के समय के सबसे आकर्षक पार्टी ट्रैकों में से एक बनाती है। गाने के रिलीज होते ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर फैंस की प्रतिक्रियाएं उमड़ पड़ीं।

  • एक यूजर ने लिखा, मलाइका अरोड़ा ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उम्र सिर्फ एक नंबर है।
  • दूसरे यूजर ने कहा, रश्मिका और मलाइका का डांस देखकर थिरकने से खुद को रोक नहीं पाया।
  • कई लोगों ने वीडियो में डायरेक्टर अमर कौशिक के कैमियो पर भी ध्यान दिया। एक फैन ने कमेंट किया, क्या वो अमर कौशिक हैं वीडियो में? शानदार टच!

यूट्यूब पर रिलीज के कुछ ही घंटों में गाने ने लाखों व्यूज़ पार कर लिए और ट्रेंडिंग लिस्ट में जगह बना ली।

‘थामा’ — हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की नई कहानी

‘थामा’ बॉलीवुड के मशहूर मैडॉक हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की पांचवीं किस्त है। यह यूनिवर्स पहले ही ‘स्त्री’, ‘रूही’, ‘भेड़िया’ और ‘मुंझा’ जैसी सुपरहिट फिल्मों से दर्शकों का मनोरंजन कर चुका है। फिल्म के निर्देशक अमर कौशिक और निर्माता दिनेश विजन ने एक बार फिर डर और हंसी का अनोखा संगम पेश करने की तैयारी की है। फिल्म में आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल जैसे दमदार कलाकार नजर आएंगे।

कहा जा रहा है कि ‘थामा’ की कहानी एक रहस्यमयी गांव और वहां घटने वाली अलौकिक घटनाओं पर आधारित है, जिसमें हास्य, रहस्य और डर का दिलचस्प मिश्रण देखने को मिलेगा। ‘थामा’ को दिवाली 2025 के मौके पर 21 अक्टूबर को रिलीज किया जाएगा।

Leave a comment