Columbus

LG Electronics IPO Listing: ₹1140 के शेयर 50% लाभ के साथ ₹1715 पर धांसू लिस्ट, जानें डिटेल

LG Electronics IPO Listing: ₹1140 के शेयर 50% लाभ के साथ ₹1715 पर धांसू लिस्ट, जानें डिटेल

LG Electronics इंडिया का IPO आज घरेलू मार्केट में लिस्ट हुआ। ₹1,140 के शेयर BSE पर ₹1,715 और NSE पर ₹1,710 पर खुले, यानी निवेशकों को 50% से अधिक लिस्टिंग गेन मिला। आईपीओ ऑफर फॉर सेल के तहत था, जिससे कंपनी को पैसा नहीं मिला, बल्कि शेयर बेचने वाले निवेशकों को लाभ हुआ।

LG Electronics IPO Listing: LG इंडिया का IPO आज घरेलू शेयर बाजार में धांसू लिस्टिंग के साथ शुरू हुआ। ₹1,140 प्रति शेयर के भाव पर जारी हुए शेयर BSE पर ₹1,715 और NSE पर ₹1,710 पर ट्रेडिंग के लिए खुले, जिससे निवेशकों को लगभग 50% का लाभ हुआ। यह IPO ऑफर फॉर सेल था, यानी कंपनी ने कोई नया शेयर जारी नहीं किया, बल्कि पुराने शेयरधारकों ने अपने शेयर बेचे।

आईपीओ का रिस्पांस और बोली का रिकॉर्ड

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स के आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला। ओवरऑल इसे 54 गुना से अधिक सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ। इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का हिस्सा 166.51 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 22.44 गुना, खुदरा निवेशकों का हिस्सा 3.55 गुना और कर्मचारियों का हिस्सा 7.62 गुना भरा गया। इस आईपीओ के तहत कोई नया शेयर जारी नहीं हुआ, बल्कि ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत ₹10 की फेस वैल्यू वाले 10,18,15,859 शेयर बेचे गए।

कंपनी को आईपीओ के माध्यम से पैसा नहीं मिला क्योंकि यह ऑफर फॉर सेल का इश्यू था। इसके तहत शेयर बेचने वाले शेयरहोल्डर्स को ही पैसे प्राप्त हुए। इस कदम का उद्देश्य मौजूदा शेयरहोल्डर्स को लाभ पहुँचाना और शेयरों की ट्रेडिंग को बढ़ावा देना था।

कंपनी की कारोबारी सेहत

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया की स्थापना 1997 में हुई थी। यह होम एंप्लाएंसेज और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में काम करती है। कंपनी मोबाइल फोन, रिफ्रिजरेटर, वॉशिंग मशीन, एसी और टीवी जैसी उत्पादों के निर्माण और बिक्री में सक्रिय है। कंपनी सीधे ग्राहकों और बिजनेस पार्टनर्स को अपने प्रोडक्ट्स बेचती है।

मार्च 2025 तक कंपनी के पास 2 मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स, 2 सेंट्रल डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर, 23 रीजनल डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर और 51 ब्रांच ऑफिस थे। इसके अलावा, 30,847 सब-डीलर्स और 1,006 सर्विस सेंटर पूरे देश में मौजूद हैं। जून 2025 तक इसके पास 13,368 इंजीनियर्स और 4 कॉल सेंटर भी कार्यरत थे।

वित्तीय आंकड़े

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स की वित्तीय सेहत लगातार मजबूत रही है। वित्त वर्ष 2023 में कंपनी का शुद्ध मुनाफा ₹1,344.93 करोड़ था, जो वित्त वर्ष 2024 में बढ़कर ₹1,511.07 करोड़ और वित्त वर्ष 2025 में ₹2,203.35 करोड़ पर पहुंच गया। इसी अवधि में कंपनी की टोटल इनकम सालाना 10% से अधिक की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़कर ₹24,630.63 करोड़ हो गई।

चालू वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून 2025) में कंपनी ने ₹513.26 करोड़ का शुद्ध मुनाफा और ₹6,337.36 करोड़ की टोटल इनकम हासिल की। कंपनी के रिजर्व और सरप्लस की स्थिति भी मजबूत रही। वित्त वर्ष 2023 के अंत में यह ₹4,243.12 करोड़, वित्त वर्ष 2024 में ₹3,659.12 करोड़ और वित्त वर्ष 2025 के अंत में ₹5,291.40 करोड़ तक पहुंच गया। जून 2025 तिमाही के अंत में यह आंकड़ा ₹5,805.50 करोड़ हो गया।

IPO से कंपनी के भविष्य की दिशा

आईपीओ ऑफर फॉर सेल के माध्यम से कंपनी ने सीधे फंड जुटाने का विकल्प नहीं चुना, लेकिन इससे निवेशकों का भरोसा और बाजार में कंपनी की प्रतिष्ठा मजबूत हुई है। इसके अलावा, लिस्टिंग गेन निवेशकों के लिए आकर्षक रही है, जिससे एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स का मार्केट में ब्रांड इमेज और बढ़ी है।

कंपनी के पास देशभर में मजबूत सप्लाई चेन नेटवर्क है। दो एडवांस्ड मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स नोएडा और पुणे में हैं, और इसके 25 प्रोडक्ट वेयरहाउस पूरे भारत में फैले हुए हैं। यह नेटवर्क कंपनी को ग्राहकों तक समय पर प्रोडक्ट पहुंचाने और सर्विस की गुणवत्ता बनाए रखने में मदद करता है।

Leave a comment